Top News
Next Story
NewsPoint

द्रौपदी का चीर हरण कर बुरा फंसा था यह एक्टर, सेट पर पहुंच गई थी पुलिस, काटने पड़े कोर्ट के चक्कर

Send Push

साल 1987 में दूरदर्शन पर शुरुआत हुई थी ‘रामायण’ की. साल 1988 तक रामायण चला था. यह धारावाहिक भारतीय टीवी इतिहास का सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा धारावाहिक है. इसके बाद नंबर आता है ‘महाभारत’ का. जिस तरह का क्रेज लोगों में रामायण को लेकर देखने को मिला था वैसा ही क्रेज ‘महाभारत’ के लिए भी देखा गया. ‘रामायण’ का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था. इस धारावाहिक को देशभर में ख़ास और बड़ी पहचान मिली थी. इसकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. वहीं बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा की ‘महाभारत’ का जलवा भी इस तरह का ही देखने को मिला.

image

साल 1988 में दूरदर्शन पर पहली बार प्रसारित हुए महाभारत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. आज भी इस ऐतिहासिक धारावाहिक को लोग काफी पसंद करते है. इस धारावाहिक के साथ ही इसमें काम करने वाले कलाकार भी खूब लोकप्रिय हुए थे. दुर्योधन के किरदार में नजर आए अभिनेता पुनीत इस्सर को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी.

image

बता दें कि अभिनेता पुनीत इस्सर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. वे हिंदी सिनेमा में करीब चार दशक से काम कर रहे हैं. कई फिल्मों में अहम रोल में नजर आ चुके पुनीत को महाभारत में दुर्योधन का रोल ऑफर हुआ था. इस रोल में अभिनेता छोटे पर्दे पर छा गए थे.

image

अपने बेहतरीन काम से पुनीत ने दुर्योधन के किरदार में जान फूंक दी थी. उनके द्वारा निभाए गए किरदार की चर्चा आज तक होती है. बॉलीवुड में पुनीत ने अधिकतर विलेन के किरदार निभाए थे और उनका दुर्योधन का किरदार भी नकारात्मक ही था. अब तक कई लोग उन्हें दुर्योधन के रुप में ही जानते हैं.

image

अभिनय की दुनिया में चार दशक से सक्रिय पुनीत महाभारत के 35 साल बीत जाने के बाद भी दुर्योधन के किरदार के लिए आज तक चर्चा में रहते हैं. लेकिन आपको बता दें कि एक बार उनके खिलाफ दुर्योधन के रोल के चलते गैर जमानती वारंट तक जारी हो गया था. धारावाहिक में द्रौपदी के चीर हरण के लिए उनके खिलाफ किसी ने कानूनी कार्रवाई की थी.

image

जो किस्सा हम आपको सुना रहे है उसके बारे में अभिनेता ने खुलासा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ शो पर किया था. एक बार महाभारत के कई कलाकार कपिल के शो पर पहुंचे थे. तब पुनीत ने कहा था कि चीर हरण के सीन के चलते वाराणसी के एक शख्स ने उन पर और महाभारत के मेकर्स पर केस कर दिया था.

image

पुनीत ने कहा था कि, ”महाभारत की शूटिंग चल रही थी उस वक्त. मैं एक दिन कहीं जा रहा था कि अचानक से पुलिस मेरे सामने आई और बोली आपको हमारे साथ चलना होगा तो मैंने सोचा मैंने क्या कर दिया हैं, क्या मैंने सिंग्नल तोड़ दिया है ? इतने में उन्होंने बताया कि आपके खिलाफ किसी ने कोर्ट में मामला दर्ज किया है और आपके नाम का वारंट भी जारी हुआ है.

image

पुलिस ने बताया कि बनारस के एक व्यक्ति ने ऐसा किया है क्योंकि आपने जो द्रौपदी का चीरहरण किया था उससे वो काफी दुखी हुआ है. मैंने कहा पकड़ना है तो वेद व्यास को पकड़ो महाभारत तो उन्होंने लिखी है. हालांकि, इस मामले को उस वक्त किसी तरह बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने सुलझा लिया”.

28 साल बाद फिर खुला केस, फैन ने फोटो के लिए किया परेशान

image

पुनीत ने बताया था कि 28 साल बाद उनके खिलाफ फिर से इस तरह का केस खुल गया था. तब वे एक वकील हायर करके बनारस पहुंचे. वहां जाकर वे हैरान रह गए. उन्हें पता चला कि केस करने वाला शख्स सिर्फ उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now