Top News
Next Story
NewsPoint

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई से…'

Send Push

Pappu Yadav News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपना नाम महेश पांडेय बताया है.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार (02 नवंबर) को प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है.

एसपी ने बताया कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी. इसी कड़ी में दिल्ली का रहने वाला महेश पांडेय पुलिस के रडार में आया. दिल्ली से ही महेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती पूछताछ में महेश पांडेय ने कहा कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. 

‘माननीयों से है शातिर युवक का संपर्क’

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पकड़े गए शातिर के बारे में आगे कहा कि इस व्यक्ति का कई माननीयों से सीधा संपर्क भी रहा है. यह एम्स और मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है. वह फिलहाल कहीं काम नहीं कर रहा था. प्रारंभिक जांच में अभी यह सब सामने आया है. हम लोग कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे और रिमांड में लेकर फिर पूछताछ की जाएगी. 

आगे एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का संपर्क सांसद के कई सहयोगियों से भी रहा है. इसके साथ ही अन्य जितने भी एंगल हैं उस पर जांच की जा रही है. एसपी ने कहा कि कई नंबरों से धमकी दी गई थी तो जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी उसी में यह गिरफ्तारी की गई है. जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है. महेश पांडेय की साली दुबई में रहती हैं. दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया था. हालांकि ये भी अनुसंधान का विषय है. 

बता दें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव को फोन कॉल पर किसी ने धमकी दी थी. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा था और सीधी लड़ाई पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई की बताई जा रही थी. इस पूरे मामले में सियासी हलचल भी शुरू हो गई थी. अब युवक से पूछताछ के बाद बाकी चीजें सामने आएंगी.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now