ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन से जुड़ी सभी चीजें नवग्रहों से जुड़ी होती हैं। जूते-चप्पल भी आपके किसी बड़े सुख-दुख की वजह बन सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर जूते-चप्पलों से जुड़ी वो कौन सी बातें हैं, जिन पर थोड़ा सा ध्यान देने से ही आपकी किस्मत में सुधार हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के पृथ्वी पर जन्म लेते ही मनुष्य का संबंध नवग्रहों से जुड़ जाता है। इन नवग्रहों से जुड़ी सभी चीजें भी उनके जीवन को जीवन पर्यंत प्रभावित करती हैं, फिर चाहे वे जूते ही क्यों न हों। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पैरों में पहने जाने वाले जूतों का संबंध शनि, राहु और केतु से होता है।
यही कारण है कि ज्योतिष और वास्तु में जूते-चप्पलों को लेकर कई महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं, जो आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके सौभाग्य से भी जुड़े हैं।
इस जगह कभी भी ना रखें चप्पल-जूतेवास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कभी भी चप्पल-जूते नहीं रखने चाहिए। वास्तु के अनुसार इसे गंभीर दोष माना जाता है। इसी तरह अपने जूते-चप्पल को घर के ब्रह्म स्थान और उत्तर-पूर्व में भी नहीं रखना चाहिए।
मुख्य द्वार या द्वार पर जूते-चप्पल न उतारेंवास्तु के अनुसार अपने घर के मुख्य दरवाजे के ठीक बाहर यानी दहलीज पर जूते-चप्पल भूल कर भी उतारना नहीं चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर रखे जूते आपके भाग्य को प्रभावित करते हैं।
जूते-चप्पलों को हमेशा व्यवस्थित रखेंवास्तु के अनुसार घर में इधर-उधर फैले जूते-चप्पल बहुत बड़ा दोष माने जाते हैं। माना जाता है कि जिस घर में जूते-चप्पल व्यवस्थित रूप से नहीं रखे जाते हैं, उनके घर में शनि की अशुभता हमेशा बनी रहती है। इसी लिये घर के बड़े बुजुर्ग हमें हमेशा चप्पलों और जूतों को उल्टा रखने से टोकते हैं। ऐसे घर के जातकों में हमेशा मानसिक तनाव बना रहता है और कदम-कदम पर इनके कार्यों में रुकावटें आती रहती हैं।
अपने जूते-चप्पल इस दिशा में रखेंवास्तु के अनुसार जूते-चप्पल हमेशा पश्चिम दिशा में रखना उचित माना जाता है। इसलिए घर में जूते आदि रखने की जगह हमेशा इसी दिशा में बनानी चाहिए।
शनि दोष दूर करने का उपाययदि आप शनि की ढैय्या या शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित हैं, तो आपको बिना किसी को बताए शनिवार के दिन किसी भी मंदिर के द्वार पर चुपचाप अपने जूते-चप्पल या जूते उतारने चाहिए। यह उपाय शनि मंदिर के बाहर किया जाए तो बहुत अच्छा रहता है। अगर आपके घर में फटे-पुराने जूते हैं और आप उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो शनिवार के दिन उन्हें जरूर निकाल लें।
You may also like
मजेदार जोक्स: मम्मी 'लव मैरिज' करने से घरवाले
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
मजेदार जोक्स: संता की शादी हो गयी
Datla Venkata Suryanarayana Raju death anniversary वीडियो में देखिए भारतीय फिल्म निर्माता दाटला वेंकट सूर्यनारायण राजू का जीवन परिचय
iFixit Offers Pixel 9 Pro Fold Replacement Screens at a Staggering Price