पुरुषों का सीमन से जुडी चीजें: स्पर्म और सीमन कई दिनों तक जीवित रह सकते हैं, मगर यह सच नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक, इजैक्युलेशन के समय करीब 500 मिलियन स्पर्म रिलीज होते हैं, किन्तु उनमें से कई स्पर्म घंटेभर में ही मर जाते हैं।
सीमन फर्टिलिटी को बढ़ाने में भी मददगार माना गया है। कुछ वर्षों पूर्व आई एक रिसर्च के अनुसार, सीमन में प्रोटीन होता है, जो महिलाओं के ब्रेन को हॉर्मोनल सिग्नल भेजता है। इस सिग्नल के कारण ओवरी ऐक्टिवेट हो जाती हैं और उनसे एग्स रिलीज होते हैं।
सीमन स्किन को भी खूबसूरत बनाने में सहायक माना गया है। मेडिकल डेली के मुताबिक, सीमन में स्पर्माइन होता है, जो ऐंटी-ऑक्सिडेंट होता है।
सीमन ड्रिपेशन दूर करने में भी सहायता करता है। 2012 की एक रिसर्च में वैज्ञानिकों ने बताया है कि इसमें एस्ट्रोजन और ऑक्सिटोसिन जैसे मूड सुधारने वाले तत्व होने के कारण तनाव दूर करने में मदद करता है।
You may also like
डायबिटीज में सौंफ का सेवन: ब्लड शुगर कंट्रोल का प्राकृतिक तरीका
सलमान-शाहरुख ने पठान में उड़ाया था नए एक्टर्स का मजाक, आमिर खान सीन देखकर बोले 'यंग एक्टर्स तो नाराज भी...'
पीटीआई के कई शीर्ष नेताओं को रावलपिंडी जेल के बाहर गिरफ्तार किया गया
मुख्यमंत्री साय ने गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती पर उन्हें किया नमन
लोहरदगा में 310 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान सुबह सात बजे से