Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई। हालांकि एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। एक समय पर वह ड्रग की लत का शिकार हो चुके हैं ये बात तो हर कोई जानता है। संजू बाबा ने अपनी इस लत के बारे में हमेशा खुलकर बात की है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बताया था कि वह ड्रग्स क्यों लेने लगे थे।
लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए ड्रग्स लेते थे Sanjay Dutt Sanjay Duttसंजय दत्त (Sanjay Dutt) ने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। एक्टर ने बताया कि जब वो रिहैब सेंटर से वापस आए तो लोग उन्हें चरसी बुलाते थे जो कि उन्हें काफी बुरा लगता था। एक्टर ने बताया कि, मैं बहुत शर्मिला था, खासतौर पर महिलाओं के साथ। लड़कियों से बात करने में काफी झिझक महसूस होती थी। इसलिए मैंने कूल दिखने के लिए ड्रग्स का सहारा लेना शुरु कर दिया था। आप ऐसा करते हैं ताकी आप महिलाओं के सामने और कूल दिख पाएं, आप उनसे बात करते हैं। धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत लग गई और वे दिन-रात नशे में डूबे रहते थे।
एक कमरे में गुजारे 10 साल – Sanjay Dutt Sanjay Duttसंजय दत्त (Sanjay Dutt) ने आगे बताया कि, ‘अपनी जिंदगी के 10 साल में अपने कमरे में ही रहता था, या बाथरूम में। शूटिंग में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन यही जीवन है, और इस तरह सब कुछ बदल गया। जब मैं रिहेब सेंटर से वापस आया तो मुझे चरसी का टैग दिया गया। मैंने सोचा, गलत है ये। ये बात सड़क पर चल रहे लोग कह रहे हैं। कुछ करना पड़ेगा, मुझे इसके बारे में कुछ करना है। इसलिए मैंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया। मैं हालांकि इसे तोड़ना चाहता था और फिर चरसी से यह स्वैग वाला लड़का बन गया।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे Sanjay Dutt Sanjay Duttसंजय दत्त (Sanjay Dutt) 80 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। अब वह ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आते हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने KGF: Chapter 2 से कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू किया है। अब वह तमिल फिल्मों में डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। वो थलपति विजय के साथ Leo में नजर आएंगे, वो भी खलनायक बनकर। आने वाले दिनों में वह बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनमें बाप, हाउसफुल 5, जेल, हेरा-फेरी 3, मास्टर-ब्लास्टर, केडी-द डेविल हैं।
You may also like
खतरों को दरकिनार कर भारत की ये महिला पायलट प्लेन लेकर पहुंच गई थीं चीन
कैसे बिना चोट के भी शरीर पर पड़ जाते हैं नीले निशान, जानें किस बीमारी का देते हैं संकेत
अमित शाह आज दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
केंद्रीयमंत्री सिंधिया आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे
एक नहीं है एजुकेशन लोन और पीएम विद्यालक्ष्मी योजना, जानिए दोनों में क्या है अंतर