किसी भी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करने वालों को ये अच्छे से मालूम होता है कि इसे क्रेक करना कितना कठिन है। इसके लिए दिन-रात मेहनत करनी होती है। लेकिन इन एग्जाम में रिटेन की तैयारी करने के साथ- साथ आपके इंटरव्यू की तैयारी भी तगड़ी होनी चाहिए, क्योंकि इन एग्जामस में इंटरव्यू काफी अहम होता है।
कई बार इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल भी पूछ लेते हैं जिसे सुन इंटरव्यू देने आए केंडिडेट्स चकरा जाते हैं। अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन सवालों का जवाब देकर जांच सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। तो आईए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सवालों और उनके जवाब पर।
सवाल- दुनिया में ऐसी कौन सी ऐसी चीज है जो नाम लेते साथ ही टूट जाती है ?
जवाब- खामोशी और शांति नाम लेते साथ ही टूट जाती है।
सवाल – कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में नहीं बिकता ?
जवाब – मेहनत का फल बहुत ही मीठा होता है जो बाजार में नहीं मिलता है।
सवाल- जेम्स बॉन्ड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है। लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन वक्त रनवे पर था।
सवाल- एक हत्यारे को मौत की सज़ा मिली, उसे तीन कमरों में से एक को चुनना है। पहले कमरे में आग जल रही है। दूसरे में भरी बंदूको के साथ हत्यारे मौजूद हैं और तीसरा कमरा शेरों से भरा हुआ है, जो तीन साल के भूखे हैं। उसके लिए कौन सा कमरा सुरक्षित होगा।
जवाब- तीसरा कमरा उसके लिए सुरक्षित होगा क्योंकि तीन साल तक भूखे रहने पर शेर जिंदा नहीं बचेगा।
सवाल- आपके पास दो गाय और चार बकरी हैं तो बताइए आपके पास कुल कितने पैर हैं?
जवाब- एक इंसान के पास पैर तो दो ही रहेगा।
सवाल- दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है। ये कैसे मुमकिन है ?
जवाब- ऐसा बिल्कुल मुमकिन है, क्योंकि, मई एक जगह का नाम है।
सवाल- अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ?
जवाब- बहुत बड़े हाथ
सवाल- अंग्रेजी के 3 अक्षरों का वो कौन सा शब्द है जो एक लड़की को महिला बना देता है ?
जवाब- AGE
सवाल- बताओ ऐसी कौन सी ऐसी चीज है जो पानी में गीली नहीं होती है ?
जवाब- परछाई
सवाल- इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई। कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU ?
जवाब- कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया। जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है। इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा है ।
सवाल- एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है।
सवाल- भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है ?
जवाब- शताब्दी एक्सप्रेस सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है
You may also like
उत्तराखंड का मौसम 8 नवंबर: नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू पर अभी बंद नहीं हुए पंखे, गर्मी से पहाड़ हैरान, जानें वेदर अपडेट्स
आज का कन्या राशि का राशिफल 8 नवंबर 2024: बिजनेस में मिलेगा विशेष लाभ
WhatsApp पर वीडियो शेयर करने से पहले जान लें ये नियम, वरना जाना पड़ सकता है जेल
MrBeast Becomes 8th Person to Scale Burj Khalifa, Documenting Daring Journey to the World's Tallest Summit
Infinix Hot 60 Pro Set to Shake Up Mid-Range Market with 320MP Camera, 7200mAh Battery, and Dual Display