लखनऊ। गोंडा में अतिक्रमण हटाने गई टीम के अभद्रता की गई और युवती चेतावनी देकर छत से कूद गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
परसपुर के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में अतिक्रमण हटाने गई टीम के सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया गया। इतना ही नहीं पुलिस को चेतावनी देकर युवती छत से कूद गई। इससे अफरातफरी मच गई। छत से कूदने के बाद चोटिल युवती को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज कराया गया है।
विगत 13 नवंबर को डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर पुलिस व राजस्व टीम तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। राजस्व टीम लेखपाल अवधेश चौबे ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी रघुराज सिंह की बेटियां एकता और साधना सिंह ने परिक्रमा मार्ग से ट्राली हटाने पर विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। महिला कांस्टेबल मंगला सिंह यादव समेत कर्मियों ने विरोध जताया तो महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद ट्राली हटाने के विरोध की चेतावनी देकर पुलिस के सामने ही छत से कूद गई। इस दौरान स्थानीय स्तर पर अफरातफरी मच गई है।
आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। अधिकारियों ने बताया कि परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज किया है। छानबीन की जा रही है।
चेतावनी देकर कूदी, वीडियो वायरल
आरोप है कि संवेदनशील मामला होने के चलते पुलिस ने पूरी घटना को दबाए रखा। वीडियो वारयल होने के बाद घटना सामने आ सकी है। इसमें युवती ने कहा कि अगर रास्ते से उसकी ट्राली हटाओगे तो वह छत से कूद जाएगी। काफी समझाने के बावजूद वह नहीं मानी और कूद गई। पुलिस ने एकता को हिरासत में लिया। इतना ही नहीं ट्राली सीज की गई है। वहीं साधना पीछे से भाग निकली। वह पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाती नजर आ रही है। वहीं इंस्पेक्टर दिनेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मिन्नतें कर रहे हैं।
You may also like
Exit Poll Jharkhand: इस एग्जिट पोल में जा रही हेमंत की कुर्सी, झारखंड में BJP को पूर्ण बहुमत, डेटा भी देख लीजिए
रात 9 बजे तक आपका कनेक्शन कट... साइबर ठगों ने ऐसे बिछाया जाल, 45 लोगों को लगा दिया लाखों का चूना
बिटकॉइन घोटाले मामले में ईडी की रायपुर में बड़ी में कार्रवाई, गौरव मेहता के ठिकानाें पर छापेमारी
महाराष्ट्र में 58 और झारखंड में 67 फीसदी से अधिक मतदान
सेबी ने एसएमई सेगमेंट के लिए 6 नए नियम लाने का रखा प्रस्ताव, आम लोग 4 दिसंबर तक दे सकते हैं सुझाव