क्या आपने कभी सोचा है, की आपके हर दिन के छोटे-मोटे खर्चे आपको करोड़पति बनाने का रास्ता दिखा सकते है, जैसे की आप हर दिन अपने चाय या नाश्ते पर जो 50 रुपए खर्च करते है, वह आपकी बड़ी रकम जोड़ने का जरिया हो सकता है, यह छोटी सी रकम यदि आप करेंगे तो इसके जरिए आप बड़ी दौलत प्राप्त कर सकते है।
यदि हम बचत की बात करें तो हर किसी को लगता है, की पता नहीं कितना पैसा बचाना होगा, लेकिन 50 रुपए भी ऐसी ही रकम है, जिसे आप रोजाना जमा कर सकते है, जिससे यह एक महीने में 1,500 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे यह 1,500 रुपए आपके लिए लाखों या करोड़ों का फंड तैयार करने की क्षमता रखते है।
1,500 रुपए महीने की शुरु करें SIPइसके लिए आपको SIP यानी Systematic Investment Plan में हर महीने 1,500 रुपए निवेश करने होंगे, SIP के जरिए म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश किया जाता है, जिससे लॉन्ग टर्म SIP में कम्पाउंडिंग का बहुत बड़ा फायदा मिलता है, आपको केवल निवेश करते रहना है, और कम से कम 30 सालों तक निवेश करते रहना है, निवेश अनुसाशित तौर पर करते रहना है।
30 साल तक लगातार निवेशअगर आप 30 साल तक हर महीने 1500 रुपए का SIP बनाए रखते है, तो आप कुल 5,40,000 रुपए निवेश करेंगे, हालाँकि म्यूच्यूअल फंड रिटर्न की गारंटी नहीं है, लेकिन कभी मुनाफा तो कभी घाटा चलता रहता है, लेकिन आपको निवेश करते रहना है, और आप जितने ज्यादा समय के लिए निवेश करेंगे आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है।
कैसे बनेंगे करोड़पतिमान लीजिए आप 1,500 रुपए हर महीने के जरिए म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करते है, तो 30 सालों में कुल 5,40,000 का निवेश करेंगे, एसआईपी मार्केट लिंक्ड है, इसीलिए इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है, लेकिन इसमें औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत का माना जाता है, लेकिन कई बार 15 प्रतिशत या इससे बेहतर रिटर्न भी मिलते देखा है, ऐसे में यदि हम 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो हर महीने 1,500 निवेश करके कुल निवेश होगा, 5,40,000 रुपए का और आपको इस पर ब्याज मिलेगा 47,54,871 रुपए और इस तरह से निवेश की गई रकम और ब्याज की रकम को मिलाकर आपको कुल 52,94,871 रुपए मिलेंगे लेकिन अगर इस पर आपको 15 प्रतिशत रिटर्न मिल गया तो, आपको 1,05,14,731 रुपए मिलेंगे, इस तरह से आप सिर्फ 1,500 रुपए के निवेश से खुद को करोड़पति बना सकते है।
यदि आप भी अपने रोज के फालतू खर्चों को बचाकर निवेश करना चाहते है, तो आप भी म्यूच्यूअल फंड की SIP स्कीम में निवेश कर सकते है, आपको कोई बड़ी रकम निवेश नहीं करनी आप हर दिन 50 रुपए जमा कर सकते है, और कुछ समय बाद करोड़पति बन सकते है।
You may also like
World Test Championship: इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे कप्तान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले लिया ये निर्णय
बिजनेस: तीन दिन में चांदी 5 हजार और सोना 3 हजार टूटा
Pali गुंदोज में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत किया जागरूक
Pali महाराष्ट्र के व्यापारी की कार पाली में हुई दुर्घटनाग्रस्त
व्यवसाय: ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, ज़ेप्टो ने अनुचित व्यापारिक प्रथाओं के कारण 3 करोड़ किराने का सामान जब्त किया