डायबिटीज एक बहुत ही आम बीमारी बन चुकी है। ये जीवन भर न छूटने वाली बीमारी है क्योंकि इसे पूरी तरह से ठीक करने का अब तक कोई इलाज नहीं बना है। पर हां, आप कुछ परहेज, अपने खान पान का ध्यान रख कर और कुछ दवाइयों का सेवन करके इसे कंट्रोल जरूर कर सकते हैं। आज हम आपको डायबिटीज में कदंब के पेड़ से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारत में कदंब के पेड़ की तमाम धार्मिक मान्यताएं और महत्व है। इस पेड़ को देव वृक्ष यानी देवताओं का पेड़ कहा जाता है। धार्मिक महत्व के अलावा कदंब का पेड़ कई गंभीर बीमारियों और समस्याओं में काफी फायदेमंद माना जाता है। कदंब के औषधीय गुणों के कारण इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में तमाम बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है।
हिमाचली खबर – कदंब की पत्तियां, फूल, छाल और सभी का उपयोग आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार समेत डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों में भी कदंब का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है। कदंब के फलों का सेवन करने से लेक्टेटिंग मसल्स को बहुत फायदा मिलता है। आइये जानते है कदंब के फायदों के बारे में।
ब्लड शुगर लेवल को करता है कमकई अध्ययन से यह साबित हुआ है कि कदम्ब के पेड़ की पत्ती, छाल और जड़, शरीर से ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में कारगर होती है। इस पेड़ की पत्तियों में मेथनॉलिक अर्क पाया जाता है जो शुगर के स्तर को कम करने में सहायक होता है।
कदंब के पेड़ में जो एन्टी डायबिटिक गुण है, उसका श्रेय इसमे मौजूद फ्लैवोनॉइड्स और फेनोलिक एसिड को जाता है। ये तत्व कार्बोहाइड्रेट के मेटाबोलिज्म को सही रखते हैं और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं।
इसमे है घाव भरने की क्षमताइस पेड़ को प्राचीन समय से घाव भरने के गुणों के लिए जाना जाता है। कदम्ब के फल और पत्तियों के अर्क में एन्टी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। आप ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कदम्ब की छाल और फल दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको जल्द डायबिटीज की समस्या से राहत मिलेगी।
You may also like
शिशु की नाभि पर किसी प्रकार का तेल न लगाएं: डॉ. दीप्ति अग्रवाल
कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन रोड शो कर डिंपल यादव ने दिखाई ताकत
व्हाइट प्लाकार्ड केस में नगर निगम को राहत, 72 करोड़ का क्लेम खारिज
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक
भारत तेजी से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर – राज्यपाल