Top News
Next Story
NewsPoint

कड़ाही में डाला तेल, सब्जी की जगह गिर गया मोबाइल, सीधे उठ गई अर्थी!

Send Push

आज के समय में लोग अपनों से दूर रह सकते हैं लेकिन स्मार्टफोन से दुरी उन्हें मंजूर नहीं है. चाहे इंसान बाहर घूम रहा हो या खाना खा रहा हो, उसके हाथ में फोन दिख ही जाता है. इस फोन की वजह से कई बारे हादसे भी हो जाते हैं.

लेकिन जबतक खुद के साथ अनहोनी ना हो, लोग सबक कहां सीखते हैं. भिंड में एक युवक को मोबाइल चलाते हुए खाना बनाना काफी महंगा पड़ गया.

युवक की मौत अस्पताल जाने से पहले ही हो गई. बताया जा रहा है कि युवक खाना बना रहा था. इस दौरान वो फोन पर भी बात कर रहा था. लापरवाही की वजह से युवक का फोन सब्जी बनाने के लिए गर्म की गई कड़ाही में गिर गए. इसके बाद हुए विस्फोट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.

तेल में गिरा फोन
घटना भिंड के लहार के वार्ड नंबर एक का है. बुधवार को चंद्र प्रकाश अपने घर में खाना बना रहा था. उसने सब्जी बनाने के लिए कड़ाही में तेल डाल रखा था. इस दौरान वो मोबाइल पर बात कर रहा था. जब बात करने के बाद वो फोन को ऊपर चार्जिंग पर लगाने लगा तो गलती से फोन सीधे कड़ाही में जा गिरा. इसके बाद तेल के सम्पर्क में आते ही फोन में जबरदस्त विस्फोट हो गया.

तेल से भी झुलसा
युवक कड़ाही के पास ही खड़ा था. कड़ाही में डाला गया तेल बेहद गर्म था. विस्फोट होने से तेल युवक के ऊपर ही गिर गया. पहले मोबाइल में हुए विस्फोट और साथ में गर्म तेल की वजह से युवक बुरी तरह झुलस गया. उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत देख उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now