अपने घर को सजाने के लिए लोग कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे इंटेरियर का सुंदर सामान, एंटिक चीजें और साथ ही साथ घर को डेकोरेट करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है आकर्षक पौधे लगाना या घर में रखना। कुछ पौधे ऐसे हैं, जो ना केवल घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं, बल्कि वास्तु के मुताबिक घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। कुछ पौधों की तो पूजा तक की जाती है।
मनी प्लांट, तुलसी का पौधा, केले का पौधा ये सारे पौधे घर में समृद्धि लेकर आते हैं और इनके बारे में आप में से ज्यादातर लोगों को जानकारी होगी, लेकिन काफी कम लोगों को उन पौधों के बारे में पता है, जिन्हें भूल कर भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिये। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधे घर की सुख शांति को भंग तो करते ही हैं, साथ ही साथ धन संपत्ति का भी नाश करते हैं।
जिन पौधों से दूध निकलता होजिन पौधों की टहनियों से या फलों से दूध निकलता हो, ऐसे पौधों को भूल कर भी घर में नहीं लगाना चाहिये। कहा जाता है कि ऐसे पौधे परिवार के लोगों के भाग्य पर बुरा असर डालते हैं। इन पौधों में बरगद, पीपल, पपीते आदि का पौधा शामिल है।
बोंसाई का पौधावास्तु शास्त्र के अनुसार बोंसाई का पौधा घर में लगाना या रखना अशुभ माना जाता है। ये परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव डालता है। इस पौधे को किसी खुले स्थान पर या गार्डन में रखा जा सकता है।
कपास के पौधेकई लोग सर्दियों के मौसम में ऐसे पौधे अपने घर में लगाते हैं, लेकिन इसे भी अशुभ माना जाता है। अगर आपके घर में कपास का पौधा लगा हुआ है तो उसे जल्द से जल्द हटा दें, वरना आपके घर की सुख-शांति चली जाएगी।
कैक्टसकैक्टस या कोई भी ऐसा पौधा घर में नहीं लगाया जाना चाहिये, जिसमें कांटे हों। ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा को न्यौता देते हैं और घर की खुशहाली भंग करते हैं। इन पौधों के कारण परिवार के सदस्यों के बीच तनाव और चिंता उत्पन्न होती है। ऐसे पौधों को छत पर रखा जा सकता है।
बबूल का पेड़घर के भीतर या आस-पास बबूल का पेड़ नहीं होना चाहिये। ऐसा कहा जाता है कि इस पेड़ के आस-पास होने से परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े और तर्क हो सकते हैं।
इमली और मेहंदी का पौधाइमली और मेहंदी के पौधों को भी अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इन पौधों पर बुरी आत्माओं का वास होता है। साथ ही इनके घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
You may also like
वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर रेलवे व वन विभाग की संयुक्त कार्यशाला का आयाेजन
राज्यपाल ने की आईपीएस परिवीक्षार्थियों से बातचीत
उप मुख्य सचेतक बनने के बाद पहली बार तपोवन विधानसभा परिसर पंहुचे केवल पठानिया
कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने परिवार के साथ किया मतदान
पर्यटन गतिविधियों के विस्तार और निर्माण की योजना बनाएं : राज्य मंत्री लोधी