Top News
Next Story
NewsPoint

किसी को हुआ कैंसर, किसी ने की आत्महत्या, नहीं रहे 'रामायण' के ये कलाकार, एक्टिंग से जीता था दिल

Send Push

भारतीय टीवी इतिहास का सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय धारावहिक ‘रामायण’ है. रामायण 36 साल पहले दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ करता था. आज भी इस धारावाहिक को वैसा ही प्यार और मान सम्मान मिलता है जैसा 80 और 90 के दौर में मिला करता था.

image

रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. 36 साल बाद भी इसका जादू बरकरार है. इस धारावहिक के साथ ही इसमें काम करने वाले कलाकार भी खूब लोकप्रिय हुए थे.

image

रामायण में नजर आ चुके कई कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन अब भी उन्हें देवी देवता की तरह लोग पूजते है. आइए आज रामायण के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जानते है जो दुनिया छोड़ चुके हैं.

दारा सिंह

image

दारा सिंह अपने जमाने के मशहूर पहलवान हुआ करते थे. उन्होंने अपने समय में 500 कुश्तियां लड़ी थी और एक भी नहीं हारे थे. आगे जाकर वे अभिनेता बन गए थे. उन्होंने रामायण में भगवान श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी महाराज की भूमिका निभाई थी.

image

दारा सिंह ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था और फिर रामायण में हनुमाना जी बनकर तो वे लोगों के दिलों में हमेशा के लिए समा गए. दारा सिंह अब इस दुनिया में नहीं है. उनका 84 साल की उम्र में साल 2012 में निधन हो गया था.

श्याम सुंदर कलानी

image

श्याम सुंदर कलानी कभी सुग्रीव बने तो कभी हनुमान जी की भूमिका में भी नजर आए. ‘रामायण’ में उन्हें सुग्रीव की भूमिका में देखा गया था. मध्यप्रदेश के जबलपुर में साल 1940 में जन्मे श्याम सुंदर कलानी का मार्च 2020 में कैंसर के चलते निधन हो गया था. बता दें कि वे धारावाहिक ‘जय हनुमान’ में हनुमान जी की भूमिका भी निभा चुके थे.

ललिता पवार

image

ललिता पवार ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था. वहीं वे रामायण में भी देखने को मिली थी. रामायण में उन्होंने रानी कैकेयी की दासी मंथरा का किरदार निभाया था और दर्शकों ने उनके काम को सराहा भी था. ललिता पवार करीब 25 साल पहले दुनिया छोड़ चुकी है. उनका 24 फरवरी 1998 को निधन हो गया था. कैंसर के चलते उनकी मृत्यु हो गई थी.

मुकेश रावल

image

रावण के छोटे भाई विभीषण के रोल में नजर आए थे अभिनेता मुकेश रावल. मुकेश भी अब इस दुनिया में नहीं है. मुकेश रावल ने साल 2016 में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी. यह कदम उन्होंने बेटे की मौत के सदमे में उठाया था.

चंद्रशेखर वैद्य

image image

चंद्रशेखर वैद्य भी अब इस दुनिया में नहीं है. चंद्रशेखर वैद्य का किरदार रामायण में छोटा था लेकिन वे अपने काम से चर्चा में रहे थे. उन्होंने रामायण में राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत का किरदार निभाया था. 7 जुलाई 1923 को जन्मे चंद्रशेखर अब इस दुनिया में नहीं है. उनका 16 जून 2021 को 97 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था.

विजय अरोड़ा

image

विजय अरोड़ा भी अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे थे. रावण के बेटे मेघनाद की भूमिका में नजर आए थे विजय अरोड़ा. उनके अभिनय ने हर किसीको काफी प्रभावित किया था. मेघनाद बनकर छोटे पर्दे पर छा जाने वाले विजय अरोड़ा का साल 2007 में निधन हो गया था. उनके निधन का कारण पेट का कैंसर बताया जाता है.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now