नई दिल्ली, 17 नवंबर . देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण आम लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने इसके लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अगर आज दिल्ली में प्रदूषण का कहर अपने चरम पर है, तो सीधे तौर पर इसका जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार है. अब तक जो कदम प्रदूषण को रोकने के लिए इस सरकार द्वारा उठाए जाने चाहिए थे, वो नहीं उठाए गए हैं.
उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार ने पिछले 10 सालों में प्रदूषण को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. यहां तक की एक हजार करोड़ रुपए जो प्रदूषण की रोकथाम के लिए सेस के रूप में खर्च किए जाने थे, उसे कहां खर्च किया, इस बारे में भी दिल्ली सरकार ने अब तक कोई विशेष जानकारी नहीं दी है. दिल्ली सरकार को एक हजार करोड़ रुपए का पूरा ब्योरा जनता को देना चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह पैसा कहां गया.”
उन्होंने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी. कहा कि हमारी पार्टी चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी चुनाव के संबंध में गठित संचालन समिति की घोषणा कर चुकी है. आज उसकी पहली बैठक हुई है. जल्द ही हम अन्य समितियों का भी गठन करेंगे. दिल्ली भाजपा का कार्यकर्ता इस बात को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि दिल्ली में जो राजनीतिक प्रदूषण आम आदमी पार्टी के रूप में है, उसे हम किसी भी कीमत पर दूर करेंगे.
बता दें कि साल 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने चुनावी रणनीति को मजबूती प्रदान करने के लिए हाल ही में प्रदेश घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता रामवीर सिंह बिधूड़ी कर रहे हैं, जो पार्टी के महत्वपूर्ण नेता हैं.
इससे पहले प्रदेश चुनाव संचालन समिति का भी ऐलान किया था. जिसकी अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे तो हर्ष मल्होत्रा को संयोजक नियुक्त किया गया है. दुष्यंत गौतम, मनोज तिवारी और सरदार अरविंदर सिंह लवली सह-संयोजक के रूप में कार्य करेंगे.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की जिम्मेदार दिल्ली सरकार, नहीं उठाए उचित कदम : हर्ष मल्होत्रा
देवास, उज्जैन, धार और इंदौर को जोड़कर वृहद महानगर होगा विकसित : डाॅ. यादव
मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दी दबिश, मच गया हड़कंप, बिना लाइसेंस चल रही एक दुकान सील, कई को नोटिस
Border Gavaskar Trophy: अभी तक मेरी कोई... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, ड्रॉप होने पर शार्दुल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी
Aaj Ka Panchang 18 November 2024: पंचांग से जानें मार्गशीर्ष महीने की तृतीया तिथि पर क्या होगा अभिजीत मुहूर्त, जानें राहुकाल का समय