न्यूयॉर्क, 7 नवंबर . राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ‘लड़ाई जारी रखेंगी’ भले ही वह राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गई हों. उन्होंने हैरिस को ‘पीढ़ियों का नेता’ करार दिया.
बाइडेन ने बुधवार को एक बयान में कहा, “वह उद्देश्य, दृढ़ संकल्प के साथ लड़ाई जारी रखेंगी. वह सभी अमेरिकियों के लिए चैंपियन बनी रहेंगी.” उन्होंने कहा, “सबसे बढ़कर, वह एक ऐसी नेता बनी रहेंगी, जिन्हें हमारी पीढ़ियां याद रखेंगी.’
बाइडेन ने कहा, “आज अमेरिका ने उस कमला हैरिस को देखा, जिन्हें मैं जानता हूं और जिनका मैं प्रशंसक हूं.”
बाइडेन ने कहा कि 2016 में अपनी पार्टी का नामांकन प्राप्त करने के बाद कमला को अपना उपराष्ट्रपति चुनना उनका पहला फैसला था और यह ‘मेरा सबसे अच्छा निर्णय था.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “उनकी दास्तां अमेरिका की सबसे अच्छी कहानी का प्रतिनिधित्व करती है. और जैसा कि उन्होंने आज स्पष्ट किया, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह उस कहानी को लिखना जारी रखेंगी.”
चुनाव परिणाम के बाद अपने भाषण में कमला हैरिस हैरिस ने बाइडेन और उनकी पत्नी जिल को उनके ‘विश्वास और समर्थन’ के लिए धन्यवाद दिया.
बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपित चुनाव को जीत कर इतिहास रच दिया. वह पराजित होने के बाद चुने जाने वाले अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था जो 1892 में दूसरी बार चुनाव जीते थे.
चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा. उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
Royal Enfield Unveils the Iconic Classic 650: A Blend of Heritage and Modern Engineering
पति के सामने दूसरे मर्दों से साथ फोन पर बात करती थी पत्नी, फिर भी होता था खुश, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
निराश्रित बच्चों के लिए सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण बनाने में जुटी योगी सरकार
बीएचयू के प्रोफेसर और छात्रों ने 'पीएम विद्यालक्ष्मी' योजना को बताया वरदान
Travel Tips: प्रकृति की खूबसूरती का दीदार करने के लिए करें इन पर्यटक स्थलों की सैर, यादगार बनेगा टूर