नई दिल्ली, 10 नवंबर . विस्तारा से विलय के बाद एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस 3,195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी. टाटा ग्रुप की दोनों एयरलाइन एयर इंडिया और विस्तारा का विलय सोमवार से लागू हो जाएगा.
एयर इंडिया और विस्तारा के विलय का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था. विलय के बाद एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत होगी.
विस्तारा एयरलाइन, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन का ज्वाइंट वेंचर था. एयरलाइन ने ऑपरेशन की शुरुआत जनवरी 2015 में की थी. इसमें सिंगापुर एयरलाइन की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की थी.
विलय समझौते के तहत, सिंगापुर एयरलाइन विस्तारा में अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ-साथ संयुक्त इकाई में 25.1 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 2,058.5 करोड़ रुपये नकद योगदान देगी.
विलय के बाद टाटा द्वारा एयर इंडिया में डाली गई फंडिंग के आधार पर सिंगापुर एयरलाइन की ओर से 3,194.5 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश की उम्मीद है.
हाल ही में, एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइन ने अपने कोडशेयर समझौते का महत्वपूर्ण विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की है, जिसके तहत उनके नेटवर्क में 11 भारतीय शहर और 40 अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्य शामिल होंगे. इस विलय के बाद एयर इंडिया देश का एकमात्र फुल सर्विस कैरियर होगा.
फुल सर्विस कैरियर में यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सेवाएं मिलती है. जैसे टिकट के दामों में ही खाने की कीमत भी शामिल होती है. इस प्रकार की एयरलाइन के पास कई प्रकार के विमान होते हैं और इनका फोकस बड़े नेटवर्क बनाने पर होता है.
वहीं, लो-कॉस्ट या बजट एयरलाइन विशेष रूट्स पर ही चलती है. इनका फोकस कम लागत में हवाई सफर उपलब्ध कराना होता है. ज्यादातर बजट एयरलाइन के पास केवल एक ही प्रकार के विमान होते हैं.
–
एबीएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
रात को सोने से पहले ये एक काम करके आप भी बन सकते हैं स्लिम
(अपडेट) बलौदाबाजार बाजार : जंगली जानवरों का शिकार करते हुए पांच शिकारी रंगे हाथ पकड़ाया
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहे हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर
विजयपुर में विकास की असीम संभावनाएं, इंदौर-भोपाल की तरह करेंगे इस क्षेत्र का विकासः डॉ. मोहन यादव
वक्फ कानून में संशोधन की जल्दी क्यों, JPC में विपक्ष को बिल्कुल दरकिनार करने से सरकार की मंशा संदिग्ध