Top News
Next Story
NewsPoint

बादशाह पर बकाया का आरोप, मीडिया कंपनी ने दर्ज करवाया केस

Send Push

मुंबई, 14 नवंबर . रैपर-सिंगर बादशाह के खिलाफ एक मीडिया कंपनी ने कानूनी समझौते में तय भुगतान शर्तों का सम्मान न करने को लेकर मुकदमा दायर किया है.

‘सैटरडे सैटरडे’ सिंगर पर मुकदमा करने वाली कंपनी ने दावा किया है कि ‘बावला’ नामक ट्रैक के निर्माण और प्रचार के संबंध में सभी सेवाएं पूरी कर ली गई हैं. लेकिन बादशाह प्रोजेक्ट के निर्माण में शामिल लोगों का बकाया चुकाने में विफल रहे हैं. मामला वर्तमान में करनाल जिला न्यायालय में है.

शिकायतकर्ताओं ने यह आरोप लगाया है कि कई रिमाइंडर देने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. सभी प्रयासों के बावजूद बादशाह ने केवल झूठे वादे किए हैं और भुगतान की तारीख को भी टाल दिया है, बल्कि एक भी पैसा नहीं दिया है.

‘बावला’ ट्रैक में बादशाह और अमित उचाना हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 15.1 करोड़ से अधिक बार देखा गया है. इसे बादशाह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.

पिछले साल बादशाह ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी एप ‘फेयरप्ले’ का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल के सामने पेश हुए थे. रैपर समेत कम से कम 40 अन्य हस्तियां फेयरप्ले एप को कथित रूप से बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों की नजर में आईं.

इस बीच बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर-रैपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को भी लेकर जानकारी दी है. बादशाह ने छोटी और उत्साहित करने वाली झलक के साथ फैंस को बताया कि वह ‘मोरनी’ के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं. गाने का एक टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर कर बादशाह ने कैप्शन में लिखा “रोमांचकारी.”

बादशाह श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘खूबसूरत’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सनम रे’, ‘कपूर एंड संस’, ‘सुल्तान’, ‘बार बार देखो’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘लवयात्री’, ‘खानदानी शफाखाना’, ‘दबंग 3’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’, ‘जवान’, ‘क्रू’ और ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ जैसी फिल्मों में शानदार गाने गाए हैं.

एमटी/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now