भोपाल/छिंदवाड़ा, 18 नवंबर . मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया. छिंदवाड़ा को जहां पोस्टर-बैनर से पाट दिया गया, वहीं जगह-जगह जगह केट काटे गए.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता छिंदवाड़ा पहुंचकर कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं सोमवार सुबह सबसे पहले पूर्व सांसद नकुल नाथ, पुत्रवधू प्रिया नाथ सहित अपने परिवार के साथ सिमरिया हनुमान के दर्शन करने मंदिर गए. उसके बाद उनका कार्यकर्ताओं से मुलाकात का दौर शुरू हुआ. यहां उनके आवास पर जमा हुए कार्यकर्ताओं व नेताओं ने फूल माला सौंपकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर केक भी काटा गया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. इसके चलते जहां विविध कार्यक्रम हो रहे है, वहीं शहर को बैनर-पोस्टरों के जरिए पाट दिया गया है. इस अवसर पर कमलनाथ ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सबके अपार स्नेह के लिए वे बहुत आभारी हैं. उन्होंने कहा पूरे जीवन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की सेवा की है और आगे भी सेवा करते रहेंगे.
कमलनाथ को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल, कमलेश्वर पटेल, सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सचिन यादव, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने भी बधाई दी.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में भी जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह, मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सरवैया सहित विभिन्न कांग्रेस जन शामिल हुए.
–
एसएनपी/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025 Auction: क्या होगी मिचेल स्टार्क की फाइनल बोली और किस टीम से खेलते हुए नजर आएंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज? AI ने की बड़ी भविष्यवाणी
बिहार में एसटीईटी का परिणाम जारी, 70 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण
चैंपियंस ट्रॉफ़ी: 'भारत की चिंताओं' पर क्या बोला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड?
How to Convert JPEG to PNG on Mac in Seconds: No Apps Needed
राजस्थान रत्नाकर ने दिल्ली पुलिस के आला अफसरों और दिवाली मेला में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया