रांची, 20 नवंबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा पाकुड़ जिले की विधानसभा सीटों पर 16.12 फीसदी मतदान हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है.
विधानसभा वार सीटों की बात करें तो महेशपुर विधानसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक सबसे अधिक 17.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने रांची जिले खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 373 पर अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.
झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने सुबह आठ बजे अपने बूथ पर वोट डाला. दुमका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने जामा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 158 पर वोट डाला.
इन सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुए. इन सीटों पर कुल मिलाकर 14 हजार 219 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने के पहले निर्वाचन कर्मियों ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया. कई बूथों पर मतदान शुरू होने के पहले मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई.
मतदान केंद्रों और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप (झारखंड आर्म्ड फोर्स) की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
इस चरण में 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. इन्हें छोड़ अन्य 13 हजार 187 केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.
2414 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों की संख्या 11 हजार 804 है. 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 बूथ ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मियों के हाथ में है. 22 मतदान केंद्रों की व्यवस्था दिव्यांग कर्मी संभाल रहे हैं, जबकि 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था युवाओं के हाथों में सौंपी गई है. मतदान की पूरी प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जा रही है. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाता तय करेंगे.
जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें संथाल परगना प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18-18 और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की दो सीटें शामिल हैं. आठ सीटें अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 27 है. इस चरण में क्षेत्रफल की दृष्टि से हजारीबाग जिले का मांडू विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा और धनबाद जिले का झरिया विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा है. सबसे अधिक पांच लाख 82 हजार 101 वोटर बोकारो विधानसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम 2 लाख 17 हजार 388 वोटर संथाल परगना की लिट्टीपाड़ा सीट पर हैं.
इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, महगामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं.
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में नजर आएगा Virat Kohli का नया अवतार, पुरानी लय में लौटेगा ये बल्लेबाज इस बार
20 नवम्बर, बुधवार को इन 3 राशियों के बलवान हो सकते है गृह , हो सकता है लाभ
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लगभग 34 लाख एमएसएमई के उत्पादन पर असर
वैश्विक मजबूती के दम पर अहमदाबाद में चांदी रुपये पर पहुंच गई। 2500 की बढ़ोतरी
ओप्पो A3 Vitality Edition: कमाल का स्मार्टफोन, कमाल की कीमत