मुंबई, 4 नवंबर . फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दीपावली के पर्व पर अपने भोजन को लेकर विचार रखे. इस बीच मेगास्टार ने कहा कि डॉक्टर्स के पास ज्ञान है और वे हमेशा सही रहे हैं.
मेगास्टार ने अपने ब्लॉग पर लिखा “एक और रविवार बीत गया और जानबूझकर परहेज करने से जो टूट गया था वह अन्य परिस्थितियों के कारण टूट गया. मेरा मानना था कि शायद साइकोलॉजी के तौर पर मैं सही कर रहा था, लेकिन, विशेषज्ञों से जांच कराने पर पता चला कि इसका कोई लेना-देना नहीं था.”
उन्होंने आगे कहा एक राहत की बात है कि कई बार हम जो सोचते हैं या मानते हैं कि वह हमारे लिए फायदेमंद है, वह शरीर के लिए गलत हो सकता है. शरीर के लिए क्या अच्छा क्या नहीं, यह तय करने से पहले सलाह लेना सबसे अच्छा है.
बिग बी ने आगे कहा मेडिकल और डॉक्टर्स के पास ज्ञान है. हम उसका पालन करते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं.
पिछले महीने 30 अक्टूबर को अमिताभ ने क्विज बेस्ड रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16” के दौरान पहली बार पिता बनने के बारे में बात की थी. इस एपिसोड में वरुण धवन और निर्देशक जोड़ी राज और डीके पहुंचे थे.
एपिसोड के दौरान बिग बी और वरुण धवन ने पिता बनने के अपने सफर के बारे में बात की थी. “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” के अभिनेता ने बिग बी से पूछा कि जब वह पिता बने तो उन्हें कैसा लगा था?
वरुण ने मजाकिया अंदाज में पूछा “क्या आपको पर्याप्त नींद मिली या बच्चे ने आपको जगाए रखा?” जिस पर बिग बी ने कहा “ओह, हम सोते थे मगर हमेशा थोड़ी चिंता लगी रहती थी कि क्या सब कुछ ठीक है?
अमिताभ ने बताया कि उस समय एक नया गैजेट आया था. हम उसे बिस्तर के पास रख देते थे और अगर बच्चा थोड़ी सी भी आवाज करता तो यह हमें अलर्ट कर देता, यह हमें बहुत काम आया!”
यही नहीं वरुण ने बिग बी से कुछ पेरेंटिंग सलाह भी मांगी. बिग बी ने जवाब दिया “यहां एक सुनहरा नियम है- अपनी पत्नी को खुश रखें. जब वह संतुष्ट होती है तो बाकी सब ठीक हो जाता है. एक खुश पत्नी का मतलब एक खुश बेटी है. याद रखें पत्नी सर्वोच्च है.”
–
एमटी/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
Bikaner कॉलेज में खेल सुविधाओं का होगा विस्तार, परिसर में होगी बैरिकेडिंग
Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी! इस दिन लॉन्च होगा नया 18.2 Update, ChatGPT और Genmoji समेत मिलेंगे इतने धांसू फीचर्स
Jodhpur करौली के दीपक की किडनी दिल्ली और चंडीगढ़ के मरीजों को की गई प्रत्यारोपित
Udaipur छठ पूजा 5 से शुरू, तैयारियां जोरों पर
टेस्ट सीरीज हारने से दुख होगा लेकिन हम बेहतर बनेंगे: गौतम गंभीर