मुंबई, 3 नवंबर . मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने शोक जताया है. इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रोहित बल की एक फोटो को शेयर किया है.
करीना कपूर खान ने रविवार को अपनी सास शर्मिला टैगोर की डिजाइनर रोहित बल के साथ एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लीजेंड्स लिखा. साथ ही उन्होंने इस फोटो के लिए निखिल खन्ना को धन्यवाद दिया. इस फोटो में शर्मिला बैठी हैं, जबकि रोहित बल उनके पास खड़े हैं.
इससे पहले करीना ने रोहित बल के जवानी के दिनों की तस्वीरें शेयर की थी. इसमें उन्होंने रेड, व्हाइट और ब्लैक दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल किया.
1 नवंबर को फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर रोहित बाल के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, “हम महान डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.“
रोहित बल फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य थे. उन्होंने भारतीय फैशन को नया आयाम दिया और अपने डिजाइन से युवाओं को प्रेरित भी किया.
इससे पहले सोनम कपूर, सलमान खान, करण जौहर, अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी मशहूर हस्तियों ने डिजाइनर के निधन पर दुख व्यक्त किया.
सोनम ने तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने कहा, “डियर गुड्डा, मुझे तुम्हारे निधन की खबर दिवाली मनाते समय मिली, जब मैंने तुम्हारी खूबसूरत क्रिएशन को पहन रखा था. मुझे आपको जानने, आपके डिजाइन को पहनने और आपके लिए रैंप पर कई बार चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
ज्ञात हो कि रोहित बल पिछले साल से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले साल नवंबर में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वह इस साल की शुरुआत में अपने काम पर वापस लौटे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. डिजाइनर का अंतिम संस्कार शनिवार को नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
धधकती चिता से पुलिस ने निकाला शव
इंदौर में उत्साह के साथ आयोजित हुआ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का समारोह
(अपडेट) उमरियाः मंत्री अहिरवार ने हाथियों से हमले में मृतकों के परिजन से मिलकर व्यक्त की शोक-संवेदना
बारह दिन पहले कार से कुचला ब्रेन डेड टोलकर्मी बचाएगा चार जिंदगियां
केंद्रीय मंत्री ने वीर याेद्धा काे किया नमन