पटना, 17 नवंबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को से बातचीत की. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, बक्सर में धर्म परिवर्तन की घटना पर प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राहुल गांधी क्या कहते हैं और क्या करते हैं, यह पूरा देश जानता है, लेकिन उन्हें इसका अहसास नहीं है. उम्र के हिसाब से राहुल गांधी का दिमाग जितना विकसित होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है. उनका दिमाग कमजोर लगता है. यही वजह है कि उनकी पार्टी के लोग भी उन्हें ‘पप्पू’ कहते हैं. हम ऐसे व्यक्ति की बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, जिसने जीवन में कभी एक भी अच्छा काम नहीं किया.
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उद्धव ठाकरे जब तक भारतीय जनता पार्टी के साथ थे, तब तक वे इस गठबंधन में रहकर बहुत खुश थे. लेकिन राजनीति में लोग परिस्थितियों के हिसाब से अपनी भाषा बदल लेते हैं. आज वह भी यही कर रहे हैं. वह अपने पिता की विचारधारा के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र की जनता उन्हें देर-सवेर जवाब जरूर देगी.
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने बक्सर में धर्म परिवर्तन की घटना पर कहा है कि धर्म परिवर्तन की खबरें परेशान करने वाली हैं. इस तरह के जघन्य कृत्य में शामिल लोग किसी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर बहुत बड़ा पाप कर रहे हैं. बक्सर की कहानी, जैसा कि वीडियो फुटेज में दिखाया गया है, दिल दहलाने वाली है. मेरा मानना है कि ऐसे लोगों को मौत की सजा मिलनी चाहिए. ऐसे लोग गरीब परिवार के लोगों की भावनाओं से खेलते हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की जिम्मेदार दिल्ली सरकार, नहीं उठाए उचित कदम : हर्ष मल्होत्रा
देवास, उज्जैन, धार और इंदौर को जोड़कर वृहद महानगर होगा विकसित : डाॅ. यादव
मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दी दबिश, मच गया हड़कंप, बिना लाइसेंस चल रही एक दुकान सील, कई को नोटिस
Border Gavaskar Trophy: अभी तक मेरी कोई... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, ड्रॉप होने पर शार्दुल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी
Aaj Ka Panchang 18 November 2024: पंचांग से जानें मार्गशीर्ष महीने की तृतीया तिथि पर क्या होगा अभिजीत मुहूर्त, जानें राहुकाल का समय