Top News
Next Story
NewsPoint

बहराइच के थारू जनजाति का 16 सदस्यीय दल बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में होगा शामिल

Send Push

बहराइच, 14 नवंबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का समारोह अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

गोमतीनगर में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से थारू जनजाति के युवक और युवतियों का दल इस समारोह में हिस्सा लेगा. इसमें बहराइच जिले से थारू जनजाति का 16 सदस्यीय दल भी शामिल है.

कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में जा रहे थारू जनजाति के लोगों के वाहन को बहराइच जिले के मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र और अपर जिला अधिकारी गौरव रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान थारू जनजाति के युवक और युवतियों के चेहरों पर खुशी देखी गई.

दल की सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि उन्हें इस समारोह का हिस्सा बनकर खुशी होगी. हम अपने समाज से जुड़ी हुई संस्कृति का कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगे. हम काफी उत्साहित महसूस कर रही हैं.

प्रेम कुमार नाम के एक लड़के का कहना है कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में जाने का अवसर पहली बार मिला है. इसलिए, “हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है. हम लोग वहां पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”

बहराइच जनपद के मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने कहा कि 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. उसमें प्रदेश स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. उसमें हमारे जनपद से 16 प्रतिभागी जा रहे हैं. विभिन्न सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने का वहां पर कार्यक्रम भी रखा गया है. जो भी लाभार्थी कहीं किसी कारणवश छूट हुए हैं, उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. जनजातियों के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चल रही हैं और उन्हें लाभ भी मिल रहा है.

एकेएस/एकेजे

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now