दुबई, 12 नवंबर . संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पूर्वी तट पर स्थित अमीरात फुजैराह के हवाई क्षेत्र में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य लापता है. यह जानकारी यूएई के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (जीसीएए) ने दी है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, विमान में एक प्रशिक्षक पायलट और एक विदेशी प्रशिक्षु पायलट सवार था. यह विमान उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद रडार से संपर्क खो बैठा.
जीसीएए के अनुसार, प्रशिक्षक पायलट का शव फुजैराह तट पर बरामद किया गया, जबकि खोज और बचाव दल प्रशिक्षु पायलट और विमान के मलबे का पता लगाने का काम जारी रखे हुए हैं.
जीसीएए ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
लौंग: वजन घटाने और पुरुषों की प्रजनन क्षमता बढ़ाने का अचूक नुस्खा, इस तरह खाएंगे तो होगा फायदा
डायबिटीज में मशरूम का सेवन: जाने लाभ और सावधानियाँ, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
गाजियाबाद में बाइक खड़ी करने के विवाद में बेटे के सामने पिता की चाकू से हत्या
पीएमजेएवाई से ख्याति हॉस्पिटल डीबार्ड, हॉस्पिटल मालिक और डॉक्टर के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी
(लीड मतदान) झारखंड में पहले चरण में शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदान