Top News
Next Story
NewsPoint

आतिशी की सरकार के भ्रष्टाचार की परतें खुलनी शुरू : हर्ष मल्होत्रा

Send Push

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर . दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पेंशन सरचार्ज मामले को लेकर बिजली कंपनियों के विशेष ऑडिट के आदेश दिए हैं. इसके बाद बीजेपी नेता आक्रामक हो गए हैं. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार और आतिशी की सरकार के भ्रष्टाचार की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार और आतिशी की सरकार की भ्रष्टाचार की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं. डर के कारण इन लोगों ने खुद ही बिजली बिलों के जरिए आम लोगों पर लगाए गए पेंशन टैक्स के खिलाफ ऑडिट करवा लिया है. आज वो कहां हैं? अब किसके खिलाफ ऑडिट करवा रहे हैं? क्या केजरीवाल मुख्यमंत्री थे? उनके खिलाफ या आतिशी के खिलाफ, जो खुद बिजली मंत्री थीं और उनके कार्यकाल में ये टैक्स लगाया गया था. जांच का आदेश देना आप सरकार का ड्रामा है. ये सिर्फ दिल्ली की जनता के सामने खुद को पाक-साफ दिखाने की कोशिश है. अगर दिल्ली वालों का बिजली बिल 100 रुपये आना चाहिए था, तो उनकी यूनिट लागत के हिसाब से ये 175 रुपये आ रही है. इसका कारण ये है कि तरह-तरह के टैक्स लगने से बिजली का बिल बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनियां जिन पेंशनर्स को भुगतान करेंगी. उनके लिए वे जनता से पैसे क्यों वसूल रही हैं. वितरण कंपनियों को खुद ही अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को पैसे देने चाहिए. जब आप पहले से ही खपत के हिसाब से जनता से पैसे ले रहे हैं, तो इस टैक्स की क्या जरूरत है. यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है. सीएम आतिशी खुद इसमें शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल जो कभी कहते थे कि न बंगला लेंगे, न सुरक्षा लेंगे और न ही गाड़ी लेंगे, अब बंगले में ही रहना चाहते हैं. उन्हें नौटंकी करने की आदत है. उन्होंने सीएम आवास के रखरखाव पर 52 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

आरके/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now