बीजिंग, 16 नवंबर . पेरू के स्थानीय समय के अनुसार, 15 नवंबर को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा बनाया गया “शी जिनपिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” के तीसरे सीजन यानी स्पैनिश संस्करण का शुभारंभ प्रसारण लीमा में किया गया. उद्घाटन समारोह में पेरू के राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, मीडिया, शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों से लगभग 200 अतिथि शामिल हुए.
पेरू की राष्ट्रपति डीना बलुआर्ट ने वीडियो के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम के पेरू में प्रसारण से दोनों देशों के बीच लंबे समय तक कायम रही मैत्री की नींव को और मजबूत किया गया. पेरू के लोगों, खास कर युवाओं के लिए चीन के प्रति समझ का पुल स्थापित किया गया. उन्होंने सीएमजी द्वारा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ावा देने के लिए दिए गए योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि “शी जिनपिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” के स्पैनिश संस्करण से पेरू-चीन सांस्कृतिक आदान-प्रदान के स्तर को उन्नत किया जाएगा.
सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग ने कहा कि चीन और पेरू के बीच आदान-प्रदान और सहयोग दो प्राचीन सभ्यताओं के बीच आपसी सीख और ईमानदार प्रतिध्वनि का प्रतिनिधित्व करता है. सीएमजी का यह उत्कृष्ट प्रोग्राम पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत, सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख तथा आधुनिकीकरण निर्माण जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है, जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरणों को एक मार्गदर्शक के रूप में उपयोग करते हुए दुनिया के लोगों को चीन की पारंपरिक वैचारिक उपलब्धियों और आधुनिक राष्ट्र शासन रणनीतियों से परिचित कराते हैं. उन्हें विश्वास है कि इस प्रोग्राम के माध्यम से चीन और पेरू के लोगों के बीच आपसी समझ को बढावा मिलेगा, दोनों प्राचीन सभ्यताओं में नई प्रतिभा जोड़ेगा.
बता दें कि “शी जिनपिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” के तीसरे सीजन (स्पैनिश संस्करण) में सांस्कृतिक विरासत, पारिस्थितिक सभ्यता, गरीबी उन्मूलन, सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख आदि विषयों पर फोकस किया गया है. इसका प्रसारण 15 नवंबर से ही पेरू के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन, टेलीविजन नेटवर्क, लैटिन टीवी आदि प्लेटफार्मों पर किया जा रहा है.
(साभार— चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
शब्दों का जश्न, कहानियों का रंग... चंडीगढ़ में कब शुरू हो रहा 'लिटराटी-2024', डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया पूरा शेड्यूल
बृजेश पाठक इस्तीफा दें! झांसी मेडिकल कॉलेज के अग्निकांड पर सप का योगी सरकार पर हमला
MP में धड़ल्ले से बिक रहा था नकली बिसलेरी का पानी, युवक की बिगड़ी तबीयत तो पहुंचा कोर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा...
Jharkhand Politics: निरंजन राय थामेंगे BJP का दामन! हिमंता बिस्वा सरमा ने कर दिया बड़ा खेल, विरोधियों को झटका
दुनिया के टॉप 20 में शामिल हुआ भारत का यह गांव, संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के लिए चयनित, जानें इसकी खासियत