मुंबई, 16 नवंबर . एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की नेता शाइना एन.सी. ने शुक्रवार को से बातचीत में कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा आरएसएस पर दिए बयान और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बारे में अपनी राय रखी.
मुंबादेवी विधानसभा से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा आरएसएस को आतंकवादी संगठन कहने पर कहा है कि हुसैन दलवाई और कांग्रेस पार्टी को पहले यह समझना चाहिए कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) क्या है. मैं हुसैन दलवाई को एक किताब भेजना चाहती हूं और कांग्रेस पार्टी से एक सवाल पूछना चाहती हूं, “जब आप ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आप यह कहना चाहते हैं कि आतंक का कोई रंग होता है? जब आप हाफिज सईद को ‘हाफिज सईद जी’ कहकर संबोधित करते हैं, तो मैं पूछना चाहती हूं कि जब आप दाऊद इब्राहिम को विदेश में पनाह देते हैं, तो क्या वह आतंकवाद का एक रूप है या नहीं? और जब आप अफजल के लिए सुप्रीम कोर्ट जाते हैं कि उसे फांसी न हो, क्या यह एक विजन प्लान है एक आतंकवादी के लिए है?”
उन्होंने कहा कि आरएसएस सिर्फ राष्ट्र हित के लिए काम करता है और करता आया है. उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि विद्यार्थी परिषद हो या स्वदेशी जागरण मंच, एकल विद्यालय हो राष्ट्रीय सेविका समिति, सभी जिस ढंग से राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं इससे एक चीज साफ तौर पर देखने को मिलती है, वह प्रचार न करें प्रोपेगेंडा न करें. लेकिन, कांग्रेस पार्टी और हुसैन दलवाई सिर्फ अफवाहें फैलाते हैं.
हुसैन दलवाई ने हाल ही में आरएसएस की विचारधारा पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि संघ से जुड़े लोग संविधान का सम्मान नहीं करते. आरएसएस और उनके लोग संविधान को मानते नहीं. उन्होंने 1950 में ही कह दिया था कि वह संविधान को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उनकी राजनीति संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. आरएसएस का मकसद भारत के संविधान को तोड़ने का है और उसकी जगह वह भगवा विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रहे हैं.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
नवम्बर महीने के बीच मे अचानक बदलेगी इन 2 राशियों की किस्मत
ग्रामीण युवा भारत के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं
SA vs IND: भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से मात देकर 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह दूसरी बार बने माता-पिता, घर आया नन्हा मेहमान
आरएसएस को किसी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं, हुसैन दलवाई के बयान पर भड़के जयराम ठाकुर