बीजिंग, 4 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में शांगहाई के एक बुनियादी लेक्चर प्रोग्राम के सदस्यों को एक जवाबी पत्र में शहरी विकास व प्रशासन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि एक साथ सौहार्दपूर्ण और सुंदर शहर का निर्माण किया जा सके.
बता दें कि शांगहाई में इस लेक्चर प्रोग्राम का मुख्य विषय शहरी नागरिकों को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नए सिद्धांतों और जनता से केंद्रित शहर की अवधारणा के बारे में जानकारी देना है.
वक्ताओं में सेवानिवृत्त अधिकारी व सैन्य अधिकारी, विशेषज्ञ, अध्यापक और रोल मॉडल शामिल हैं.
अपने पत्र में शी ने कहा कि आप लोगों ने अपने अनुभवों के मुताबिक नागरिकों से इतिहास, पार्टी के नए सिद्धांतों, नए युग में शांगहाई के परिवर्तन के बारे में व्याख्यान किया, इसका व्यापक महत्व है.
शी ने बल देते हुए कहा कि जन केंद्रित शहर जनता से निर्मित होता है और जन केंद्रित शहर जनता के लिए होता है. उन्होंने इस प्रोग्राम के सदस्यों को अधिक नागरिकों को जन केंद्रित शहर के निर्माण में भाग लेने के लिए कोशिश करने के लिए प्रेरित किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की धान केन्द्रों की समीक्षा
मौसी बनाती रही रील, मासूम की पानी में डूबकर दर्द नाक मौत
सिर्फ भाजपा ही कार्यकर्ताओं की पार्टी, बाकी दल परिवारवादी: सहजानंद राय
भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, कानून व्यवस्था के मामले में फेल : अखिलेश यादव
एसओ पर कार्यवाही के लिए की जाएगी उच्च अधिकारियों से बात : सांसद प्रिया सरोज