ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), 15 नवंबर . इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और वह सेंट लूसिया से स्वदेश लौटेंगे.
पिछले हफ्ते बारबाडोस में सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी करते समय टॉपले को चोट लग गई थी. इसी चोट के कारण टॉपले दूसरे और तीसरे टी20 मैच से भी बाहर रहे थे.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “रीस टॉपले चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष मैच से बाहर हो गए हैं और उन्हें सेंट लूसिया से स्वदेश लौटना होगा.”
यह झटका 30 वर्षीय टॉपले के अंतरराष्ट्रीय करियर को प्रभावित करने वाली चोटों की श्रृंखला में नया है.
इससे पहले, टॉपले पर बारबाडोस में पहले टी20 के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
यह प्रतिबंध टॉपले पर धारा 2.2 के उल्लंघन का आरोप लगाने के बाद लगाया गया है, जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान के उपकरण या फिक्सचर के दुरुपयोग’ से संबंधित है.
यह घटना तब हुई जब इंग्लैंड फील्डिंग कर रहा था, टॉपले ने पवेलियन की सीढ़ियों पर चढ़ते समय निराश होकर एक कुर्सी पकड़ी और उसे आक्रामक तरीके से हैंडरेल पर दे मारा. इसके चलते वित्तीय दंड के अलावा, टॉपली को एक डिमेरिट अंक भी मिला.
टॉपले ने मैच अधिकारियों द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है, जिसमें मैदानी अंपायर लेस्ली रीफर और जाहिद बासराथ, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर डेइटन बटलर शामिल हैं. आईसीसी रेफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन ने सजा का प्रस्ताव रखा और टॉपले द्वारा निर्णय स्वीकार करने के कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.
तीसरे टी20 मैच में तीन विकेट की जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
–
एएमजे/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: विराट कोहली के साथी को रिटेन नहीं कर पछता रही होगी आरसीबी, लगाया है तिहरा शतक
इस कारण से उड़ान नहीं भर पाया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, क्लिक कर करें पता
AUS vs IND: पर्थ की पिच दिखाने लगी तेवर...बाउंस गेंद पर केएल राहुल चोटिल, दर्द में हुए रिटायर हर्ट
राँची के उपायुक्त वरुण रंजन ने पुष्प अर्पित कर दी श्रंद्धाजलि
लगातार 7वें दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक