रांची, 8 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 10 नवंबर को एक रोड शो करेंगे.
रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री का झारखंड पर विशेष ध्यान है. उन्होंने देश के स्तर पर कई योजनाओं की लॉन्चिंग झारखंड की धरती से की है. इस रोड शो को लेकर रांची की जनता में काफी उत्साह है.
संजय सेठ ने बताया कि रोड शो के कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है. रविवार शाम चार बजे रांची के रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड से शुरू होने वाला यह शो रातू रोड स्थित न्यू मार्केट चौक तक लगभग सवा तीन किलोमीटर दूरी तय करेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री रथ पर सवार होंगे. उनके साथ रांची, हटिया, कांके तथा खिजरी विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान 501 ब्राह्मण शंख-घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को आशीर्वाद देंगे. छऊ नृत्य के कलाकार भी उनका स्वागत करेंगे.
उन्होंने दावा किया कि रोड शो में रांची के शहरी और ग्रामीण इलाकों से 30 हजार से भी अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी पुलिस के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.
–
एसएनसी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
IPL मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लगेगी 20 करोड़ से ज्यादा की बोली
Sonali Raut Bikini Sexy Video: प्रिंटेड बिकनी पहन सोनाली ने पानी में लगाई आग, स्वीमिंग पूल का सेक्सी वीडियो वायरल
केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी पर एक पुलिस अधिकारी को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया
'जल जीवन मिशन योजना' ने बदल दी झाबुआ जिले के मातापाड़ा के लोगों की जिंदगी, सभी पीएम मोदी का कर रहे धन्यवाद
New Maruti Suzuki Dzire Sets New Safety Benchmark with Five-Star Global NCAP Rating