मुंबई, 7 नवंबर . स्ट्रीमिंग बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि हालांकि वो एक प्राइवेट पर्सन हैं फिर भी अब अपनी जिंदगी का हर पल साझा करने को तैयार हैं. करीब 1 मिनट के इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है मेरा पहला यू ट्यूब वीडियो.
जो कुछ उन्होंने कहा है उससे साफ है कि ये उनका डेली व्लॉग होगा.
उन्होंने वीडियो में कहा, “मैं हमेशा से ही एक बहुत ही निजी व्यक्ति रही हूं, भले ही मैं एक सार्वजनिक व्यक्ति हूं, मैं हर समय कैमरों के सामने रहती हूं. मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपने जीवन का केवल एक प्रतिशत हिस्सा ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं”.
उन्होंने आगे बताया, “अब मैं अपने जीवन में बहुत सारी चीजें करती हूं. मैं कुछ पागलपन भरे साहसिक काम करती हूं, मैं बहुत स्कूबा डाइविंग करती हूं, पढ़ती हूंं, और मैं हर समय गाती रहती हूं. मैं हर समय स्टूडियो में रहती हूंं. आजकल मेरे जीवन में इतना कुछ हो रहा है कि मैंने सोचा कि अब समय आ गया है कि मैं अपने जीवन में जो कुछ भी करती हूंं,वह सब अपने फैंस के साथ शेयर करूं, और मैं अब इसके लिए तैयार हूं.”
अभिनेत्री ने कहा कि उनका यह फैसला उनके प्रशंसकों को उनके जीवन में होने वाली घटनाएं देखने का मौका देगा.
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैंने अपना यूट्यूब चैनल खोलने का फैसला किया है. मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं पूरे दिन जो करती हूंं मुझे फैंस को उनके जवाब नहीं देने होगे, आप उसे बस देख पाएंगे. मैं अपने चैनल का लिंक अपने बायो में डालूंगी और आइए साथ मिलकर इस नए अध्याय की शुरुआत करें. मैं आपका अपने जीवन में स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. जल्द ही मिलते हैं.”
एक्ट्रेस ने यही वीडियो पहले इंस्टाग्राम पर भी साझा किया. उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अपना चैनल शुरू करने के लिए किस बात ने प्रेरित किया.
–
एमकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
PS5 Pro लॉन्च: क्या हाई-एंड अपग्रेड सच में सबसे खतरनाक डिवाइस? क्लिक कर जानें
समस्तीपुर: छठपूजा पर महंगाई का दिखा असर, फल विक्रेता परेशान
Chittorgarh में करोड़ों के नशे के कारोबार का पर्दाफाश, पुलिस ने जप्त की 11 क़्वींटल से ज्यादा अफीम
18 की उम्र में कमाल! कौन हैं बांग्लादेश को तहस-नहस करने वाले Allah Ghazanfar
Panchak November 2024: नवंबर के महीने में कब से लगेगा पंचक, जानिए इस दौरान किन बातों को रखें ध्यान