Top News
Next Story
NewsPoint

झारखंड का जल, जंगल, जमीन लूटने के लिए सरकार बनाना चाहती है भाजपा : खड़गे

Send Push

रांची/ जामताड़ा, 16 नवंबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को झारखंड के जामताड़ा और रांची जिले की खिजरी सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड का जल, जंगल, जमीन लूटने के लिए यहां सरकार बनाना चाहती है. वह न तो इस राज्य का विकास चाहती है और न गरीबों, दलितों, पिछड़ों को उनके अधिकार देना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए मनरेगा योजना लागू की. शिक्षा के अधिकार का कानून बनाया. आईआईटी और आईआईएम बनाया. भाजपा की सरकार ने क्या किया? वह लोगों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है. इस देश का संविधान बाबा साहेब अंबेडकर और जवाहर लाल नेहरू जैसे नेताओं ने बनाया. इसी संविधान की बदौलत मोदी जी चाय बेचते हुए देश के प्रधानमंत्री बन गए और मैं एक मील मजदूर का बेटा इस मुकाम पर पहुंचा. संविधान बचा तो आपका अधिकार बचेगा, लेकिन भाजपा इसे खत्म करना चाहती है. अगर संविधान नहीं बचा तो वोटिंग का अधिकार भी खत्म हो जायेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चंद लोग भूल जाते हैं कि एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण का जो हक मिला, उसका श्रेय देश को आजादी दिलाने वाले गांधी जी, नेहरू जी, पटेल जी और आंबेडकर जी जैसे नेताओं को जाता है, जिन्होंने संविधान बनाया. आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों को इस देश में कुछ मिला है तो कांग्रेस ने जद्दोजहद के साथ लड़कर उन्हें उनका हक दिलाया है.

खड़गे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब राज्य का कोयला का बकाया मांगते हैं, तो उनके पीछे ईडी और इनकम टैक्स लगवा देते हैं, उनको जेल भिजवा देते हैं. केंद्र सरकार झारखंड के हिस्से का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है. ये पैसे झारखंड के गरीबों, पिछड़ों, नौजवानों के हक के हैं. ये झारखंड के लोगों के हक का पैसा खा रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके पीछे ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां लगा दी जाती हैं. भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप मढ़ते हुए खड़गे ने कहा कि ये हमें हिन्दू-मुसलमान में बांटने का काम कर रहे हैं. बंटोगे तो कटोगे बोलने वाले खुद ही लोगों को बांट और काट रहे हैं. भाजपा के लोगों ने कुछ किया नहीं, पर देश को डराते फिरते हैं. लेकिन हम लोग नहीं डरते. अगर हम डरेंगे, तो मरेंगे.

उन्होंने कहा कि पहले ये बोलते थे बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार. अब वो महंगाई पर नहीं बोलते और महंगाई आसमान छू रही है. वे कहते थे कि हमारी सरकार बनेगी, तो विदेश में जमा काला धन वापस लाएंगे. पर क्या वो काला धन लाए. खड़गे ने कहा, ‘पहले चुनाव में उन्होंने काला धन वापस लाकर हरेक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख देने का वादा किया था, पर ये उनका झूठ था. उन्होंने दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा किया था पर ये भी झूठ है. देश का प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलता है. किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा भी उनका झूठा निकला.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में दूसरी बार हमारी सरकार बनते ही दिसंबर से मईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे. हर गरीब को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. दस लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. 15 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस हमारी सरकार देंगे. किसानों की धन पर एमएसपी 2400 से बढ़ाकर 3200 रुपये करेंगे.

एसएनसी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now