चंडीगढ़,18 नवंबर . किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सरवन सिंह पंढेर ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने बताया कि किसान मजदूर मोर्चा भारत और संयुक्त किसान मोर्चा एनबी की तरफ से दो बड़ी घोषणाएं की गई हैं. पहली घोषणा के अनुसार, 26 नवंबर को जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा है कि अगर सरकार बातचीत का रास्ता नहीं अपनाती है, तो जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के दस दिन बाद यानी 6 दिसंबर को हम जत्थों के साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. हमारे साथ कोई भी वाहन नहीं होगा. हम जत्थों का पंजीकरण 30 नवंबर से शुरू कर देंगे. जिस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर होंगे, पंजाब में भाजपा के जहां बड़े-बड़े नेता जाएंगे, तो हम उनसे सवाल करेंगे और पूछेंगे कि हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बैठे किसानों का मसला हल क्यों नहीं हो रहा है.
18 फरवरी के बाद से केंद्र सरकार से हमारी कोई बातचीत नहीं हो पाई है. अगर सरकार बातचीत कर कुछ रास्ता निकालेगी, तो यह सुखद होगा. हमें दिल्ली जाना है. हमने आंदोलन के लिए जंतर-मंतर या रामलीला मैदान मांगा है. सरकार अगर हमारी मांग मानती है, तो अच्छा होगा. हम शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे.
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार बात करना चाहती है, तो सीधे तौर पर वार्ता शुरू हो सकती है. किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार किसी को मध्यस्थता करने के लिए कहेगी, तो हमें आपत्ति नहीं है.
बता दें कि फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब, हरियाणा बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. 26 नवंबर से जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन करेंगे. 10 दिनों में सरकार बातचीत नहीं करती है, तो दिल्ली कूच किया जाएगा.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
किराड़ी विधानसभा : अनिल झा बनाम विधायक ऋतुराज झा, किसे मिलेगा विधानसभा का टिकट
देश में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने किया हवाई जहाज का सफर, टूटे पुराने रिकॉर्ड
एचकेआरएन बिल के जरिए कर्मचारियों की नौकरी को किया गया सुरक्षित : श्याम सिंह राणा
लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
जम्मू : पुंछ में कैंप लगाकर दिव्यांगों को प्रदान किए गए मुफ्त कृत्रिम अंग