Top News
Next Story
NewsPoint

इंडी गठबंधन की गारंटी झूठ का पुलिंदा : शिवराज

Send Push

भोपाल 6 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के झारखंड राज्य के प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इंडी गठबंधन झूठ का पुलिंदा है. पिछली बार जेएमएम और कांग्रेस ने 461 वादे किए थे जिनमें से एक भी पूरा नहीं किया.

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “शारदा सिन्हा ऐसी गायिका थीं, जिनके बिना छठ महापर्व की कल्पना नहीं की जा सकती. छठ महापर्व और उनके गीत एक दूसरे के पर्याय थे. छठ के दिन ही उन्होंने देवलोक गमन किया. छठ मैया अपने चरणों में स्थान दें. उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दें, यही कामना है.”

देश में हो रहे विधानसभा के चुनाव और उपचुनावों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा, “झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव है तो कई स्थानों पर उपचुनाव है. अब तो मैं आजकल झारखंडी हो गया हूं. इंडी गठबंधन की गारंटी झूठ का पुलिंदा है क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस ने पिछली बार भी गारंटी दी थी. उन्होंने कहा था ‘हम पांच लाख सरकारी नौकरियां देंगे’, जो नहीं दी, उन्होंने कहा था कि हर महिला को 2000 रुपये हर महीना चूल्हा खर्च देंगे, जो नहीं दिया. चुनाव से सिर्फ दो माह पहले 1000 रुपये देने की एक योजना ले आए. बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, नहीं दिया. इन्होंने समर्थन मूल्य पर बोनस देने और धान खरीदेंगे कहा था जो नहीं किया. जेएमएम ने 117 वादे किए थे और 344 वादे कांग्रेस ने किए थे. एक भी वादा पूरा नहीं किया और नए वादे लेकर आ गए. इनकी गारंटी फुस्सी बम है जो फूटता नहीं और जनता को भरोसा नहीं है.”

भाजपा की गारंटी का जिक्र करते केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. हमने जो कहा था उसे छत्तीसगढ़ में देख लीजिए, उड़ीसा मे देख लीजिए . भाजपा और हमारे नेता नरेंद्र मोदी गारंटी को पूरा करने गारंटी है . इंडी गठबंधन की गारंटी पर कोई भरोसा नहीं कर रहा. सबको पता है यह झूठ बोलते हैं.

मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा, “विजयपुर और बुधनी का सवाल है तो मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार प्रदेश के विकास और जनकल्याण को नई ऊंचाई तक ले जा रही हैं और जनकल्याण का इतिहास रच रही है. सरकारी नौकरियों में महिलाओं- बेटियों को 35 प्रतिशत आरक्षण किया गया है जो हमारे संकल्प पर अमल है. डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में ऐसी एक नहीं अनेक चीज हो रही है. मध्य प्रदेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लगातार बरस रहा है. इसलिए मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है. सरकार के कामों से जनता प्रसन्न है और बुधनी तथा विजयपुर में जनता को विश्वास है कि विकास होगा.”

एसएनपी/एएस

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now