Top News
Next Story
NewsPoint

डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच विग्नेश शिवन ने बढ़ाया नयनतारा का हौसला, बोले- 'आपके जैसा कोई नहीं

Send Push

मुंबई, 18 नवंबर . साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ‘जवान’ अभिनेत्री को फैंस के साथ ही अन्य सेलेब्स ने खास अंदाज में बधाई दी है. इस बीच उनके पति विग्नेश शिवन ने एक लवली पोस्ट शेयर कर प्यार लुटाया है. विग्नेश ने लंबा पोस्ट डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच पोस्ट किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर कर विग्नेश शिवन ने लिखा “जब प्यार होता है तो हमें किसी और चीज की जरूरत नहीं होती है. प्यार क्या है, इसे परिभाषित करने के लिए धन्यवाद! आपका चेहरा, आपका दिल, आपका व्यवहार और मुझसे मिलने के बाद आपके जीवन का हर मिनट मेरे लिए समर्पित है, मेरे उयिर! आपके जैसा कोई नहीं हो सकता! मेरी नयनतारा जो मुझे बहुत गहराई से प्यार करती है!”

पोस्ट में शिवन ने आगे कहा “मेरी बहुत सी लाइनें ऐसी हैं, दुनिया को पता है कि किन कारणों से डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा नहीं बन पाईं! हां यह दुखद है कि यह नेटफ्लिक्स पर नहीं है! लेकिन यह दुनिया के सामने और भी ऑप्शंस के साथ पहुंचेगी और उस दिन लोग समझ जाएंगे कि हम कहां से आ रहे हैं! मुझे उम्मीद है! वह दिन जल्द ही आएगा! आपको ढेर सारा प्यार.”

इस बीच नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पीरियड-ड्रामा ‘रक्कायी’ में हाई-ऑक्टेन एक्शन करती नजर आएंगी. सेंथिल नल्लासामी के निर्देशन में तैयार फिल्म में अभिनेत्री का एकदम अलग अंदाज देखने के लिए फैंस तैयार हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री पिछले साल शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू कीं.

अपकमिंग फि‍ल्म का टाइटल (18 नवंबर) आज अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म मेकर्स ने रिलीज किया, जिसे देखकर उनके फैंस का उत्साह चरम पर है. भारत के मूवीवर्स स्टूडियो के लिए इस प्रोजेक्ट में नयनतारा एक्शन में नजर आएंगी. इसे चेन्नई स्थित ड्रमस्टिक्स प्रोडक्शंस के साथ सह-निर्मित किया जाएगा. फिल्म हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.

मूवीवर्स स्टूडियो के सीईओ विवेक कृष्णानी ने जानकारी देते हुए कहा “‘रक्कायी’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए सावधानी से तैयार किया गया है. हमें इस फिल्म के निर्माण को लेकर गर्व है, जिसमें नयनतारा की शानदार प्रतिभा को शानदार तरीके से तैयार सामने लाने का काम किया गया है.

आगे बता दें कि नयनतारा के अपकमिंग फिल्म की घोषणा नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल” को लेकर चल रहे धनुष के साथ विवाद के बीच हुई है.

एमटी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now