मुंबई, 3 नवंबर . दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी मां माला तिवारी के बारे में एक चीज बताई कि उन्हें ‘भूल भुलैया 3’ की टिकट के लिए संघर्ष करना पड़ा.
रविवार को कार्तिक ने अपनी मां का एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह बुक माई शो पर टिकट बुक करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिल पाई है. मजेदार क्लिप शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मम्मी को भी टिकट नहीं मिल रही. इस समस्या से बहुत खुश हूं.”
वीडियो में कार्तिक की मां सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्हें टिकट मिलने में हो रही परेशानी के बारे में बता रही हैं. वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “मुझे पोस्ट करने का मन कर रहा है कि हे भगवान मेरी आंखें तरस गई हैं ये फिल्म देखने को.” इसके बाद कार्तिक मजाक में पूछते हैं, “अब टिकट कहां से बुक करें?”
कार्तिक अपने सह कलाकारों माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो साझा कर रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ रही है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, “भूल भुलैया 3” 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हॉरर-कॉमेडी की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर रोहित शेट्टी की “सिंघम अगेन” से थी.
हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बताया कि “भूल भुलैया 3” ने अपने पहले दिन 36.60 करोड़ रुपये कमाए. जो कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है. आदर्श ने ट्वीट किया, “कार्तिक आर्यन बनाम कार्तिक आर्यन: ‘बीबी3’ ने जबरदस्त बढ़त बनाई. पहले दिन का कारोबार 36.60 करोड़ रुपये.
2022 में भूल भुलैया-2 14.11 करोड़ रुपये. 2020 में आई लव आज कल 12.40 करोड़ रुपये. 2023 में रिलीज हुई सत्य प्रेम की कथा ने 9.25 करोड़ रुपये, 2019 में रिलीज हुई पति पत्नी और वो ने 9.10 करोड़ रुपये, 2019 में रिलीज हुई लुका छिपी: 8.01 करोड़ रुपये, 2015 में प्यार का पंचनामा 6.80 करोड़ रुपये, 2023 में शहजादा 6 करोड़ रुपये, 2024 में चंदू चैंपियन 5.40 करोड़ की कमाई की थी.
“भूल भुलैया 3” फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे. जबकि भूल “भुलैया 2” में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में थे.
पार्ट-3 में माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव भी हैं.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
आली में दुनिया का पहला अल्ट्रा-हाई-एल्टीट्यूड ग्रिड-प्रकार फोटोवोल्टिक स्टोरेज पावर स्टेशन
दर्शकों को पसंद आ रही 'भूल भुलैया 3', कार्तिक ने लिखा- मम्मी को भी नहीं मिल रही टिकट
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने छठ घाटों का निरीक्षण किया
मथुरा जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व, भाइयों को टीका लगाकर बहनों के छलके आंसू
तेजस्वी यादव को बताना चाहिए अपना ट्रैक रिकॉर्ड : संजय झा