Top News
Next Story
NewsPoint

महाराष्ट्र में एक बार फिर बनेगी महायुति की सरकार : ललन सिंह

Send Push

मुंबई, 17 नवंबर . जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने महाविकास आघाडी पर जमकर निशान साधा है.

कांदिवली पूर्व विधानसभा के महायुति उम्मीदवार अतुल भास्कर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी, ठीक उसी तरह महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है. उत्तर भारत और बिहार समाज के लोगों से मैं महायुति के समर्थन में वोट देने की अपील करता हूं.

ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ और पीएम मोदी के साथ खड़ा रहा है. इस बार एक बार फिर से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें प्रचंड जीत दिलाएंगे. महाविकास आघाडी की महाराष्ट्र में करारी हार होगी. यहां महायुति‍ की सरकार बनेगी. कांदिवली पूर्व विधानसभा के महायुति उम्मीदवार अतुल भास्कर बड़े अंतर से चुनाव जीतकर विधायक बनेंगे.

मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि उत्तर भारत के लोग यह जानते हैं कि इस देश को विकास की तरफ, इस देश को विकसित भारत बनाने की तरफ, इस देश को आत्मनिर्भर भारत की तरफ ले जाने वाला अगर कोई व्यक्ति इस देश में है, तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है. हरियाणा के चुनावी नतीजों ने यह साबित कर दिया कि आज की तारीख में पूरे देश में अगर किसी का डंका बज रहा है, तो वो नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है. डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में लगातार विकास का काम कर रही है.

वहीं महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 15 लाख 10 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं. ढेर सारे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार विकास का जाल बिछाने का काम करेगी. आप यहां महायुति की सरकार बना दो, महाराष्ट्र का गौरव, जो अघाड़ी की सरकार के दौरान चला गया था, महायुति सरकार इसको फिर से स्थापित करेगी.

एकेएस/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now