ओटावा, 14 नवंबर . कनाडा में एच5एन1 यानी बर्ड फ्लू का इंसानों में पहला केस मिला है. कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है.
पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में एक किशोर को 9 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाया गया था. बुधवार को उसके एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
एजेंसी ने कहा कि जीनोमिक सीक्वेंसिंग के परिणाम से पता चला है कि यह वायरस ब्रिटिश कोलंबिया में चल रही पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 से संबंधित है.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी अन्य मानव संक्रमण का पता नहीं चला है. यह पता लगाने के लिए जांच जारी रही है कि किशोर कैसे संक्रमित हुआ.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में मवेशियों में एच5एन1 का प्रकोप जारी है, लेकिन कनाडा में मवेशियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा दूध के नमूनों में भी बर्ड फ्लू वायरस का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है.
पीएचएसी ने बताया है कि अमेरिका में मवेशियों में पाए गए एच5एन1 वायरस का क्लेड ब्रिटिश कोलंबिया में रिपोर्ट किए गए मानव मामले में पाए गए वायरस से अलग है.
वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर लोगों में एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण का खतरा कम रहता है, लेकिन पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि संक्रमित जानवरों के संपर्क में नहीं आने वाले लोगों के लिए बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा अधिक है.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
BGT शुरू होने से पहले भारत के लिए बुरी खबर! कोहनी में चोट लगने के बाद सरफराज खान ने छोड़ी नेट प्रैक्टिस
4 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
मल्टी ग्रेंस के फायदे जानते हैं आप? जान गए तो आज से ही खाना शुरू कर देंगे
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर उत्साह, नाइजीरियाई लोगों का दिखा 'हिंदी प्रेम'
अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की बैठक