बीजिंग, 14 नवंबर . चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ से मिली खबर के अनुसार गुरुवार को चीन में नवीन ऊर्जा वाहन का वार्षिक उत्पादन पहली बार एक करोड़ से अधिक हो गया है. चीन दुनिया में पहला देश बन गया है, जिसका नवीन ऊर्जा वाहन का वार्षिक उत्पादन एक करोड़ से अधिक है.
आंकड़ों के अनुसार चीन ने वर्ष 2013 में नवीन ऊर्जा वाहन के उत्पादन और बिक्री को सांख्यिकीय प्रणाली में शामिल किया. उस साल उत्पादन सिर्फ 18 हजार था. वर्ष 2018 तक चीन में नवीन ऊर्जा वाहन का उत्पादन 10 लाख तक पहुंचा, फिर वर्ष 2022 तक 50 लाख तक पहुंचा.
अनुमान है कि इस साल नवीन ऊर्जा वाहन का उत्पादन 1 करोड़ 20 लाख से अधिक होगा. पिछले दस सालों में चीन सरकार ने नवीन ऊर्जा वाहन का विकास बढ़ाने के लिए करीब सौ उदार नीतियों को लागू किया. चीन के नवीन ऊर्जा वाहन व्यवसाय के विकास में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं. भविष्य में चीन उत्पादन और बिक्री बढ़ाने के साथ गुणवत्ता भी बढ़ाएगा, ताकि विश्व नवीन ऊर्जा व्यवयास में योगदान किया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला अस्वीकार्य, राजनीति में संयम बहुत जरूरी : मदन राठौड़
दीपिका ने दागे 5 गोल, भारत ने थाईलैंड को 13-0 से रौंदा
बिहार : बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया की गोली मारकर हत्या की, पुलिस जांच में जुटी
कन्हैया कुमार को संविधान की बात करने का कोई अधिकार नहीं : आरपी सिंह
चीन में दूसरा 'ग्लोबल साउथ' थिंक टैंक संवाद आयोजित