नांदेड़, 10 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य के लोगों की खुशहाली और विकास के लिए भी कई वादे किए.
पीएम मोदी की इस रैली के बाद स्थानीय लोगों ने पीएम द्वारा कही गई बातों पर खुशी जताई. अमित खंडगांव के रहने वाले खलील खजमिया शेख ने कहा, “पीएम मोदी ने जो किसान के लिए 2,000 रुपये की सहायता दी है, वह एक योजना है जो खेती के लिए है. यह रकम किसानों के लिए बहुत अहम है. पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए कई प्रयास किए हैं, ताकि उनके कृषि उत्पादन को बढ़ाया जा सके. यही कारण है कि “डबल इंजन सरकार” (केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी सरकार) की जरूरत है. “डबल इंजन सरकार” इसलिए जरूरी है क्योंकि जब केंद्र और राज्य दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकार होती है, तो किसान और कृषि क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं को लागू करना और अधिक प्रभावी हो जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम किया है, और हमारी सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसानों को हर तरह की सहायता मिलती रहे, चाहे वह बारिश के कारण होने वाले नुकसान के लिए हो या अन्य किसी संकट के लिए. महाराष्ट्र में भी हमारी सरकार किसानों को हर संभव आर्थिक सहायता दे रही है, और किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. “डबल इंजन सरकार” इस सबको और बेहतर तरीके से लागू करने में मदद करती है, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर भी समाधान जल्दी और प्रभावी तरीके से मिलते हैं.”
भगवत ने बताया, “पीएम मोदी के भाषण में बहुत सारी बातें अच्छी लगीं. सबसे ज़्यादा मुझे जिन बातों ने प्रभावित किया, वे थीं कश्मीर का मुद्दा और महिला सशक्तिकरण के बारे में उनकी बातें. कश्मीर के मुद्दे पर जो उनका दृष्टिकोण था, वह बहुत स्पष्ट और सशक्त था. इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं के लिए जो योजनाएं और अवसर दिए, वह भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार का होना भी बहुत ज़रूरी है. जब पिछले 50 साल में सही तरीके से काम नहीं हुआ, तो अब दस साल में काफी बदलाव और सुधार हो सकता है. यह बदलाव और भी ज़रूरी है, ताकि महाराष्ट्र में विकास की रफ्तार तेज हो सके.”
एक अन्य व्यक्ति राम पाटिल माने ने कहा, “पीएम मोदी की इस रैली से हमें बहुत ऊर्जा मिलती है. हमें इससे बहुत प्रेरणा मिली. राज्य में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है. अगर राज्य में अलग पार्टी की सरकार होगी और केंद्र में दूसरी सरकार तो राज्य का विकास उतनी गति से विकास नहीं हो पाएगा.”
–
पीएसएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Ranji Trophy: मुंबई ने ओडिशा को रौंदा, शम्स मुलानी और हिमांशु सिंह के सिर पर सजा जीत का सेहरा
जनकपुरधाम में विवाह पंचमी की तैयारी, बारात में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के शीर्ष पदाधिकारी होंगे शामिल
WebQoof Quiz: इस हफ्ते कितनी बार फेक न्यूज के शिकार हुए आप ?
नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी
'स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा', सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज