बीजिंग, 12 नवंबर . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को पेइचिंग में रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा परामर्श के 19वें दौर की सह-अध्यक्षता की. इस दौरान, उन्होंने आम चिंता के प्रमुख रणनीतिक सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का व्यापक और गहन आदान-प्रदान किया, नई सहमति पर पहुंचे और रणनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाया.
दोनों पक्ष समन्वय को मजबूत करने, चीन-रूस संबंधों और दोनों देशों के समग्र विकास और पुनरुद्धार को बनाए रखने, तथा संयुक्त रूप से वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने पर सहमत हुए.
वांग यी ने कहा कि राष्ट्राध्यक्षों का नेतृत्व चीन-रूस संबंधों के उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए सबसे बड़ा राजनीतिक लाभ और मौलिक गारंटी है. चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा परामर्श तंत्र दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पहुंची सहमति के कार्यान्वयन पर आधारित होना चाहिए. दोनों पक्षों की सुरक्षा और विकास हितों से जुड़े रणनीतिक और समग्र मुद्दों पर समन्वय को मजबूत करना चाहिए, रणनीतिक आपसी विश्वास के स्तर में लगातार सुधार करना चाहिए और रणनीतिक सहयोग के अर्थ को समृद्ध करना आवश्यक है. अंतर्राष्ट्रीय स्थिति जितनी अधिक जटिल होगी और जितनी अधिक बाहरी चुनौतियां होंगी, चीन और रूस को समान हितों की रक्षा के लिए एकता और सहयोग को उतना ही मजबूत करना होगा.
वहीं, शोइगु ने कहा कि अस्थिर दुनिया के सामने, रूस और चीन द्वारा संचार और आदान-प्रदान बनाए रखने का महत्व और अधिक स्पष्ट हो गया है. रूस चीन के साथ मिलकर दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पहुंची आम सहमतियों का अच्छी तरह कार्यान्वयन करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को घनिष्ठ बनाना चाहता है, संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय तंत्र में सहयोग को मजबूत करते हुए लगातार नए और बड़े विकास हासिल करने के लिए रूस-चीन संबंधों को बढ़ावा देना चाहता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
3 साल से लिव इन में रह रहे थे बहु और जेठ, 4 बच्चे भी हुए, फिर एक रात… Rajasthan Khabar
Aaj Ka Panchang, 15 November 2024 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
kartik Purnima Vrat katha : कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान शिव और भगवान विष्णु की मिलेगा कृपा
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश