Top News
Next Story
NewsPoint

रांची में बीआईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, एक की मौत, हंगामा

Send Push

रांची, 16 नवंबर . रांची के बीआईटी मेसरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट में जख्मी एक छात्र की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद कॉलेज में जबर्दस्त हंगामा हुआ है. गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की है. उन्होंने बीआईटी ओपी के समक्ष भी प्रदर्शन किया है. वे हमलावर छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

बताया गया है कि किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुट गुरुवार देर रात आपस में भिड़ गए थे. इसमें घायल हुए छात्र को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. शनिवार को उसकी मौत की खबर सामने आते ही छात्र उत्तेजित हो उठे. उन्होंने कॉलेज परिसर के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की. मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में रैगिंग या किसी निजी विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया गया है. मारपीट की वजह और इसमें शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है. इस मामले में कॉलेज की ओर से आधिकारिक तौर पर पक्ष सामने नहीं आ पाया है. बीआईटी का यह कैंपस शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां छात्रों के बीच अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं.

इधर, आज बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह जीपी बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह के पहले छात्र की मौत से कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है. परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

एसएनसी/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now