जमशेदपुर, 5 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जमशेदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड की झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लैंड जिहाद और लव जिहाद को झारखंड की डेमोग्राफी चेंज करने की साजिश का हिस्सा बना दिया है. हाल में झारखंड के माननीय न्यायालय को इस बात पर चिंता व्यक्त करनी पड़ी थी कि संथाल में जनजातियों की आबादी 42 फीसद से घटकर 28 फीसद क्यों हुई? ये लोग गए कहां? एक बड़ी आबादी आखिर कैसे दूसरे समुदाय की हो गई?
उन्होंने झारखंड के लोगों का आह्वान किया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जिन भावनाओं के साथ वर्ष 2000 में अलग राज्य का निर्माण किया था, उन्हें सम्मान देने के लिए और एक विकसित एवं सुरक्षित झारखंड की स्थापना के लिए राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाएं.
उन्होंने कहा कि इस राज्य में कहीं बांग्लादेशी तो कहीं रोहिंग्या घुसपैठ हो रही है. दुस्साहस की पराकाष्ठा तब होती है, जब पर्व-त्योहार में उनके द्वारा मां दुर्गा, रामनवमी जुलूस पर पथराव होता है. 2017 के पहले यूपी में भी यही होता था, लेकिन अब वहां शोभायात्रा पर पथराव नहीं होता, क्योंकि ऐसे करने वाले अंजाम भुगतते हैं. उत्तर प्रदेश में माफिया और गुंडा राज को समाप्त करने के लिए उठाए गए सख्त कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब अयोध्या का मामला कोर्ट में था, तब पत्थरबाज कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी. लेकिन आज यूपी में न तो कर्फ्यू है और न दंगा.
सीएम ने कहा कि जैसे कश्मीर से पत्थरबाज समाप्त हुए, भाजपा सरकार बनने पर वैसे ही झारखंड से नक्सलवाद भी समाप्त करेंगे. योगी ने झारखंडवासियों से जातियों के खांचे में बांटने की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने वाले वही लोग हैं, जो संकट आने पर साथ खड़े नहीं होंगे. कांग्रेस ने 1947 से देश को जख्म दिया. यही काम राजद ने बिहार व झामुमो ने झारखंड में किया. जिस प्रकार से झारखंड के अंदर रोहिंग्या की घुसपैठ प्रारंभ कराई गई है. डेमोग्राफी इसी प्रकार चेंज हुई तो यह लोग आज यात्रा रोक रहे हैं, आने वाले समय में घरों में घंटी व शंख नहीं बजाने देंगे. भाजपा को लाइए, एक रहिए और नेक रहिए. भाजपा लाइए, रामनवमी की सुरक्षित यात्रा निकालिए. देश का इतिहास गवाह है, जब भी जाति, क्षेत्र व भाषा के नाम पर बटे हैं तो निर्ममता से कटे हैं.
योगी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद को विनाश का दूत बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार के फरिश्ते हैं. कांग्रेस, झामुमो व राजद ने गरीबों के पेट पर लात मारा, किसानों को आत्महत्या और नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर किया. प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह क्षेत्र अभ्रक की खदानों के लिए जाना जाता है. घर बनाने के लिए गरीब को एक ट्राली बालू नहीं मिलता, लेकिन सरकार का संरक्षण प्राप्त करके बालू माफिया, वन माफिया, शराब माफिया, भूमाफिया फल-फूल रहे हैं. माफिया का उपचार केवल भाजपा है.
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा, वे देख रहे हैं कि मंदिर भी बन गया और रामलला विराजमान भी हो गए हैं. नए भारत का नया उत्तर प्रदेश निर्दोष नागरिकों-हिंदुओं को छेड़ने वाले को छोड़ता नहीं है. झारखंड में भ्रष्टाचार, अराजकता, गुंडागर्दी को बढ़ाने वाली कांग्रेस, झामुमो व राजद का इंडी गठबंधन राष्ट्र के स्वाभिमान और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है. वर्तमान को संवारने और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए चुनाव में इनकी छुट्टी कर दो, शेष एनडीए सरकार करेगी.
जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड प्रभारी व राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
एचआरडीए की 83वीं बोर्ड बैठक में 30 बिंदुओं पर चर्चा, विनय शंकर बोले- निर्मित संपत्तियों का हो त्वरित विक्रय
मां ने बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार
गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर रावल पहुंचे हरिद्वार, नेपाल जाएगी कलश यात्रा
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
15 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया