नई दिल्ली, 5 नवंबर . ‘नहाय-खाय’ के साथ मंगलवार को ‘छठ’ महापर्व का आगाज हो गया है. इस बीच, भारतीय रेलवे की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. रेलवे बोर्ड के निदेशक दिलीप कुमार ने स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी दी.
रेलवे बोर्ड के निदेशक दिलीप कुमार ने से बातचीत में बताया, “हम लोगों ने छठ पूजा के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों से ना सिर्फ रेगुलर ट्रेनों को मॉनिटर करके सही समय पर चलाया है, बल्कि बड़ी संख्या में छठ पूजा से जुड़ी स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया है. रेलवे ने तमाम ट्रेनों की मॉनिटरिंग की है और अधिकारियों की टीम भी बनाई है, जिसमें चौबीसों घंटे जरूरत पड़ने पर विशेष गाड़ियों की भी व्यवस्था की है.”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय रेलवे की तरफ से रविवार और सोमवार को जरूरत के मुताबिक उधना से विशेष गाड़ियों को संचालन किया है. हमें अचानक वहां से सूचना मिली थी कि काफी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. इसके बाद उधना से विशेष ट्रेन चलाने का प्रबंध किया गया. इसके अलावा भुवनेश्वर और कोलकाता में भी ऐसी ही सूचना मिली थी, जिसके बाद रेलवे ने तुरंत स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. हमारी टीम ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है”
दिलीप कुमार ने बताया, “हम लोगों ने पहले साढ़े छह हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया था, लेकिन, अब उसकी संख्या को बढ़ाकर 7,600 से अधिक कर दिया है. भारतीय रेलवे अक्टूबर और नवंबर के महीने में 7,700 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इन सभी विशेष गाड़ियों की मॉनिटरिंग का काम रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे और स्टेशन स्तर पर किया जा रहा है.”
रेलवे बोर्ड के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर होल्डिंग एरिया बनाए गए थे, जिसका लाभ यात्री ले रहे हैं और हम अपनी सुविधाओं को और भी बेहतर कर रहे हैं.
उन्होंने यात्रियों की संख्या के बारे में बताया, “हमें रिपोर्ट मिली है कि अभी भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इनमें अधिकतर यात्री बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं और इसी के चलते वह अपने गंतव्य तक जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर लगातार पहुंच रहे हैं. इसी के मद्देनजर रेलवे की ओर से लंबी दूरी की गाड़ी चलाई जा रही है और वहीं राज्य के अंदर दो महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच इंटर सिटी ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है.”
–
एफएम/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
टेक्सटाइल में चीन सहित दूसरे देशों को मात देगा उत्तर प्रदेश
नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 5 भूखंडों का आवंटन निरस्त
NMMS Haryana 2024 Admit Card 6 नवंबर को होगा जारी, जानें कब से है परीक्षा
IPL 2025 में इस टीम में शामिल हो सकते हैं ऋषभ पंत, ऑक्शन में लगेगा मोटा दांव
New PAN Card Rule: Indian Government's Major Announcement on PAN-Aadhaar Linkage Effective November 6