हावड़ा, 9 नवंबर . पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक ट्रेन दुर्घटना हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच डिरेल हो गए.
पूरी घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा के नवलपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने फोन पर बताया कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नवलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है. इसमें तीन कोच है, लेकिन इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूरी घटना शनिवार सुबह पौने छह बजे के करीब की बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था, हालांकि यात्रियों के मुताबिक ट्रेन की गति सामान्य से कम होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. बस अचानक तेज झटका लगा और ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए. ड्राइवर ने ट्रेन को मौके पर रोक दिया.
हादसे के बाद रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, उनके अनुसार सभी हादसे का शिकार हुई 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
–
एससीएच/एएस
The post first appeared on .
You may also like
CJI Chandrachud: भावुक हुए डीवाई चंद्रचूड, कहा- हम प्रवासी पक्षी की तरह, अपना काम करते हैं और चले जाते हैं
Nothing Phone 2 users to get Android 15 beta this week: New features, how to download, and more
iPhone 16 gets useful mirrorless camera-like feature with iOS 18.2 Beta 2: All details
iQOO 13 confirmed to launch in India on this date: Colour options and other key specs revealed
Oppo Find X8 series camera specs revealed: iPhone 16-like button and more