फिरोजाबाद, 3 नवंबर . फिरोजाबाद के थाना टूंडला में तेल चोरी करने वाली गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है. यह लोग अधिकतर ट्रकों से तेल चोरी करते थे और उसको किसी सुनसान जगह पर छुपाकर रखते थे.
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को तेल चुराने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों के बारे में सूचना मिली थी. यह चार लोग तालिब, जुबेर, साजिद चौहान व सबील हैं. जानकारी के अनुसार, इनमें से एक अभियुक्त जब चोरी की जगह तेल बरामद कराने के लिए पुलिस के साथ गया तो वहां छुपाकर रखे तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तालिब पैर में गोली लगने से घायल हो गया है.
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया, “थाना टूंडला के अंतर्गत तेल चोरी की एक घटना हुई थी जिसमें मुकदमा पंजीकृत था. विवेचना के दौरान चार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे और उनकी गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ के दौरान पता चला कि नगला महादेव में एक खंडहर के पास इन्होंने चोरी का माल छुपाया था. इसमें मेरठ के रहने वाले एक अभियुक्त तालिब को चोरी का माल बरामद करने के लिए पुलिस यहां पर लेकर आई थी.”
उन्होंने आगे बताया कि जहां इसने चोरी का माल छुपाया था, वहां इसने एक अवैध तमंचा भी छिपा रखा था. उसने तमंचे से पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है. इसको फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर में तत्काल इलाज के लिए पुलिस की सुरक्षा में भेजा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
एसपी के अनुसार, पुलिस को 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं व एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है. इसके अलावा चोरी का तेल बरामद कर लिया गया है. हम लोग आगे की जो आवश्यक कार्रवाई है, वह कर रहे हैं.
–
एएस
The post first appeared on .
You may also like
तानाशाहों की सनक और क्रूरता की अजीबोग़रीब दास्तां
संभल में पुलिस मुठभेड़, आरोपी ने कान पकड़ कर कहा अब नहीं करूंगा ऐसा
03, 04, 05, 06, 07 नवम्बर महीने का सबसे शुभ दिन है, जिन लोगों को इन राशियों का साथ मिलता है
9 छक्के, 5 चौके- लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी शतक से मचाया धमाल, इंग्लैंड ने विशाल स्कोर का पीछा कर दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज कौ रौंदा
165 Km रेंज और 5 साल की वारंटी के साथ Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ ₹3110 की EMI पर घर लाएं