Top News
Next Story
NewsPoint

झारखंड से झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को विदा करने को जनता तैयार : जेपी नड्डा

Send Push

गिरिडीह, 12 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा की बगोदर सीट पर पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि 23 नवंबर को राज्य से झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन की सरकार की विदाई हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा की चुनावी सभाओं में उमड़ रही भीड़ और लोगों की तालियां बता रही हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति पाने का मन बना लिया है. भाजपा ने झारखंड को अलग राज्य बनाया था और भाजपा ही इसे संवारेगी. जब झारखंड के अलग राज्य बनने की बात थी तो भाजपा वनांचल के नाम पर आंदोलन चला रही थी. उस समय कांग्रेस पार्टी और उसके साथी टाल-मटोल कर रहे थे. लालू यादव ने कहा था कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा. आज लालू जिंदा हैं, पर झारखंड भी विराजमान है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जहां कांग्रेस, राजद और झामुमो है, वहां भाई-भतीजावाद है, परिवारवाद है और भ्रष्टाचार है. दूसरी तरफ, मोदी जी के दस साल के कार्यकाल को आपने देखा है. उन्होंने जो कहा है, वो किया है और जो नहीं कहा है, वो भी करके दिखा दिया है. चाहे आदिवासी हो या ओबीसी, हर किसी को, सबको आगे बढ़ाने का काम किया है. आदिवासियों के कल्याण का बजट पीएम मोदी ने तीन गुना बढ़ा दिया है. एकलव्य आवासीय विद्यालय का बजट 21 गुना बढ़ाया है. पीएम मोदी ने आदिवासियों की 90 उपज पर एमएसपी दी है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के बाद दुनिया के कई देशों की अर्थनीति लड़खड़ा गई है, पर भारत में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को उजाला दिखता है. इस्पात बनाने में हम दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. आज भारत खिलौने बनाने में तीसरे नंबर का निर्यातक बन गया. आज आईएमएफ और नीति आयोग बता रहा है कि 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से निकल चुके हैं. ऐसा इसीलिए हुआ है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई है और इसके तहत 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है. झारखंड में 2.60 करोड़ लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे इन दिनों ओबीसी-ओबीसी कहते हैं, पर मंडल कमीशन की रिपोर्ट पर इनके पिता बैठे रहे. उनकी सच्चाई लोग समझ चुके हैं. भाजपा अध्यक्ष ने बगोदर के पार्टी प्रत्याशी नागेंद्र महतो को विजयी बनाने की अपील की.

एसएनसी/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now