याउंडे, 9 नवंबर . कैमरून के पश्चिमी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पश्चिमी क्षेत्र के गवर्नर ऑगस्टीन फोंका आवा ने सिन्हुआ को बताया, “हमने आज (शुक्रवार को) सात शव बरामद किए, जिससे कुल संख्या 11 हो गई. उन्होंने कहा कि बरामद किए गए शव ‘अत्यधिक सड़ने की स्थिति में’ थे. उन्होंने भारी उपकरण हटा दिए गए हैं लेकिन उत्खनन का काम चालू है.
मंगलवार को शुरू में चार शव बरामद किए गए थे, जब तीन यात्री बसें, सड़क उपकरण और कई मजदूर डीशांग टाउन के पास ला फलाइज में एक पहाड़ी पर भूस्खलन में दब गए थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मलबे में अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है.
पांच दिनों से अपने रिश्तेदारों की खबर का इंतज़ार कर रही एमेलिन वकम जो, ने फोन पर शिन्हुआ को बताया, “उन्होंने मेरी मां का शव बरामद कर लिया है. हम अपनी दादी और भाई के शव का इंतज़ार कर रहे हैं, जो अभी भी मलबे में हैं.”
हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने मध्य अफ़्रीकी देश के कई हिस्सों को तबाह कर दिया है, जिससे व्यापक बाढ़ और भूस्खलन हुआ है.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
Apple iPhone 18 Pro to Feature Groundbreaking Variable Aperture Camera, Ming-Chi Kuo Reveals
तेलंगाना राज्य में दूसरा व्यापक पारिवारिक सर्वेक्षण आज से शुरू
राज्य आंदोलनकारी समिति ने सादगी से मनाया स्थापना दिवस
पीएमश्री स्कूल में गढ़ा जा रहा है छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम भविष्य
कराते स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम