मुंबई, 17 नवंबर . 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी निर्देशित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के लिए ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया ने फिल्म में अपनी अभिनेत्री छाया कदम की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कागज पर लिखे संवादों को वह अपनी ओर से बेहतर तरीके से प्रस्तुत करती हैं.
छाया कदम एक बेहतरीन कलाकार हैं और उनकी फिल्मोग्राफी विविधतापूर्ण है, जो दर्शकों को आकर्षित करती है. उन्होंने ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’, ‘फ़ैंड्री’, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ जैसी कमर्शियल कॉमेडी, ‘अंधाधुन’, ऑस्कर में भारत की एंट्री ‘लापता लेडीज़’ और अन्य फिल्में की हैं.
अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए पायल ने को बताया कि मैं 10 सालों से उनकी प्रशंसक रही हूं. इसलिए, जब मैंने उनसे संपर्क किया, तो मैं थोड़ी डरी हुई थी. क्या वह मान जाएंगी? वह क्या कहेंगी? लेकिन पहली मुलाकात ही काफी अच्छी रही.
पायल ने बताया कि छाया वास्तव में उसी क्षेत्र से हैं, जहां से उनकी किरदार पार्वती हैं.
छाया के बारे में फिल्म निर्माता ने कहा है कि उनके पिता मुंबई में मिलों में काम करते थे. इसलिए वह इस इतिहास को बहुत अच्छी तरह से जानती थीं. 20वीं सदी में रत्नागिरी से बहुत सारे लोग कपास मिलों में काम करने के लिए आए. हड़ताल के बाद यहां मिलें बंद हो गईं. बहुत से लोगों ने अपने घर खो दिए. इसलिए मुझे लगता है कि वह उस इतिहास से बहुत अच्छी तरह वाकिफ थीं.
पायल ने आगे बताया कि अगर मैंने कोई लाइन लिखी होती, तो वह उसे अपना बना लेती. मेरे द्वारा लिखे लाइनों में वह अपने चट जरूर देती थीं. यह उनमें गुण है.
उन्होंने कहा है कि फिल्म में केवल एक गाना है, आशा पारेख का गाना. उन्होंने सुझाव दिया, ‘हम उस गाने पर डांस करेंगे’ क्योंकि बोल बहुत मजेदार थे.
‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
चूहे ने आंख को खा लिया, यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अविश्वसनीय : मृत्युंजय तिवारी
भारतीय टीम के बारे में लैंगर ने कहा, 'चैंपियन को कभी कम नहीं आंकना चाहिए'
मैं भाषण दे रही थी, तभी कुछ लोगों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए : नवनीत राणा
Get Ready: Winter's Here with a Chill Warning for UP, Bihar, and Other States
भूल से भी न कर दें ये गलती, 10 लाख की लग जाएगी पेनाल्टी, टैक्सपेयर्स को कड़ी चेतावनी