Top News
Next Story
NewsPoint

आदित्य ठाकरे खुद अपना अस्तित्व भूल चुके हैं : शाइना एनसी

Send Push

मुंबई, 11 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक टीका-टिप्पणी भी तेज हो गई है. विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के एक बयान पर सत्तारूढ़ शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एन.सी. ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपना अस्तित्व भी भूल चुके हैं.

उद्धव ठाकरे (शिवसेना) के नेता आदित्य ठाकरे ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि यह चुनाव मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने का नहीं है. यह चुनाव बदला लेने का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव अस्तित्व की लड़ाई है. ठाकरे ने भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई आरोप लगाए हैं.

आदित्य ठाकरे के बयानों पर सोमवार को मुंबादेवी सीट से एकनाथ शिंदे (शिवसेना) की प्रत्याशी शाइना एनसी ने से बातचीत की. उन्होंने कहा है कि आदित्य ठाकरे महाविकास अघाड़ी के नजरिए से आश्वासन दे सकते हैं और कई गारंटी की बात कर सकते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि किए गए वादे पूरे होने चाहिए. यह वहीं कांग्रेस है जो कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं कर पाई है. आदित्य ठाकरे बताए कि यह गारंटी क्या झूठ की गारंटी थी. या फिर भ्रष्टाचार की गारंटी थी. ऐसी कई गारंटी है जो आप निभा नहीं पाए. ऐसे में अस्तित्व तो आप खुद की भूल चुके हैं. आप कांग्रेस के साथ गठबंधन में आए. आज मुझे बाला साहेब ठाकरे का वह बयान याद आता है जब उन्होंने कहा था कि मेरे मरते हुए कोई कांग्रेस में नहीं जा सकता है.

जस्टिस संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति भवन में 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली. इस पर शाइना एनसी ने कहा है कि भारतीय नागरिक के तौर पर हम जस्टिस संजीव खन्ना का स्वागत करते हैं. जिन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. हम सभी जानते हैं कि मुख्य न्यायाधीश की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है. हमें उम्मीद है कि वह लोगों को न्याय दिलाएंगे.

डीकेएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now