Top News
Next Story
NewsPoint

कनाडा की घटना निंदनीय, सिख नहीं करता किसी भी दूसरे धर्म स्थल पर हमला : आरपी सिंह

Send Push

नई दिल्ली, 5 नवंबर . कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में एक भारतीय वाणिज्यिक कैंप पर हुए हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने से खास बातचीत में इस घटना की निंदा की.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, “यह सचमुच निंदनीय हैं कि कोई भी सिख किसी भी दूसरे धर्म स्थल पर हमला नहीं कर सकता. यह वह लोग हैं जो आतंकी संगठनों से प्रेरित हैं और उनसे फंड मिल रहा है. ये शरारती तत्व हैं, जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. आज पूरी दुनिया में कनाडा की किरकिरी हो रही है. वहां जो घटना घटी है, वह निंदनीय है.”

हर‍ियाणा के मंत्री अनिल विज द्वारा प्रशासन पर उनको नुकसान पहुंचाने की साज‍िश रचने के दावे पर आरपी सिंह ने कहा, “इलेक्शन कमीशन को इसकी जांच करनी चाहिए और प्रशासन को जांच में सहयोग देना चाहिए, जिन लोगों ने शरारत की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”

हिमंत बिस्वा सरमा के घुसपैठिये वाले बयान पर भाजपा नेता ने कहा, “पांच साल तक घुसपैठिये यहां आकर अवैध ढंग से शादियां करते रहे. घुसपैठियों ने आदिवासी बेटियों के साथ शादी की और बाद में उनकी जमीनें हड़प ली. हेमंत सोरेन उनके पक्ष में खड़े थे, इसलिए झारखंड की जनता को चिंता करनी चाहिए और सोचना चाहिए कि वह ऐसे लोगों के साथ हैं, जो घुसपैठियों के साथ खड़े थे या फिर ऐसे लोगों के साथ हैं, जो उनकी चिंता करते हैं.”

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हेमंत सोरेन घुसपैठियों के प्रवक्ता बन गए हैं. इसलिए वह यूसीसी का विरोध कर रहे हैं.

एफएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now